सरकारी भूमियों पर दोबारा कब्जा करने पर होगी सजा।


बौंली, बामनवास। क्षेत्र के मलारना डूंगर उपखंड एसडीएम बद्रीनारायण विश्नोई ने सरकारी रास्ते से अतिक्रमण हटाने का अभियान चला रखा है इसी क्रम में मैदपुरा से अदलकी के सार्वजनिक निर्माण विभाग की सड़क सीमा से अतिक्रमण हटाए गए हैं। मलारना डूंगर उपखंड अधिकारी बद्री नारायण विश्नोई ने बताया कि ग्राम मैदपुरा से एदलकी की सड़क सीमा पर कुछ प्रभावशाली लोगों ने अतिक्रमण कर मार्ग अवरुद्ध कर रखा था इस मामले को लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजेश मीणा द्वारा पत्र लिखा गया था इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग, राजस्व व पुलिस की संयुक्त गठित टीम ने दो घंटे में जेसीबी चलाकर अतिक्रमण हटाकर सड़क मार्ग चालू कराया गया है‌। एसडीएम ने बताया कि सरकारी भूमि पर दोबारा कब्जा करने पर उनके विरुद्ध भू राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 91 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच के बाद सिविल करावास होगी।


यह भी पढ़ें :  लांयस क्लब द्वारा मैगा हैल्थ चैकअप केम्प आयोजित, आमजन ने प्राप्त किया निःशुल्क परामर्श
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now