बूथों पर होगी विशेष साज सज्जा


बूथों पर होगी विशेष साज सज्जा

सवाई माधोपुर 20 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेष कुमार ने संपूर्ण जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए विभिन्न निर्देश प्रदान किए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले की चारो विधानसभा क्षेत्रों सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बामनवास सहित खण्डार में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए 32 महिला, 32 युवा एवं 4 विशिष्ट योग्यजन प्रबन्धित मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें महिला कार्मिक मतदान केंद्र पर महिलाएं, विशिष्ट योग्यजन कार्मिक मतदान केंद्र पर विशिष्ट योग्यजन एवं युवा कार्मिक मतदान कंेद्र पर युवा ही मतदान से जुड़ी सारी व्यवस्थाएं संभालेंगे। इस तरह जिले में कुल 68 मतदान केंद्र तैयार किए जाएंगे, जहां महिला, युवा और दिव्यांगजन ही मतदान से जुड़ी व्यवस्थाओं को संभालेंगे।
उन्होंने बताया कि सभी विशेष बूथ तथा थीम आधारित बूथ, इको फ्रेंडलीबूथ, महिला बूथ, युवा बूथ और पीडब्ल्यूडी प्रबंधित बूथों पर विभिन्न प्रकार के पोस्टर प्रदर्शित किए जाएंगे। इको फ्रेंडली बूथ पर नो प्लास्टिक यूज, बूथ की कलर थीम हरी, पर्याप्त प्लांटेशन, वेस्ट से बेस्ट सामग्री की प्रदर्शनी तथा पर्यावरण संरक्षण के बैनर लगाना आदि से बूथ की सज्जा करने के निर्देश दिए गए हैं। थीम आधारित बूथ पर दर्शनीय स्थल, पर्यटन स्थल, स्थापत्य एवं सांस्कृतिक दृष्टि से प्रसिद्ध बूथों पर पोस्टर एवं बैनर अंकित कर जानकारी देने, महिला प्रबंधित बूथ पर स्वयंसेवी बालिका गाइड की महिला गाइड एनएसएस एवं एनसीसी की बालिकाओं को स्वयं सेवक नियुक्त करने, युवा प्रबंधित बूथ पर एनसीसी और एनएसएस के वालंटियर नियुक्त करने तथा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की उपलब्धियों के पोस्टर लगाने के तथा पीडब्ल्यूडी प्रबंधित बूथ पर पैरा ओलिंपिक के विशिष्ट उपलब्धि प्रदर्शन करने वाले पोस्टर लगाने के निर्देश दिए गए।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now