अन्तर्राज्यीय सीमा क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव के दौरान रहेगी कड़ी निगरानी


अन्तर्राज्यीय सीमा क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव के दौरान रहेगी कड़ी निगरानी

सवाई माधोपुर 14 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 की घोषणा के साथ ही सम्पूर्ण राजस्थान में आदर्ष आचार संहिता के प्रावधान लागू हो गए है जो चुनाव समाप्ती तक प्रभावी रहेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेष कुमार ओला एवं सपीवर्ती राज्य मध्यप्रदेष के श्योपुर जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सहित अन्य अधिकारियों के साथ शुक्रवार को संयुक्त रूप से पालीघाट में स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं पारदर्षी चुनाव सम्पन्न कराने के लिए बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेष कुमार ओला ने राजस्थान में 25 नवम्बर को एवं पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेष में 17 नवम्बर को विधानसभा चुनाव होने के कारण पड़ोसी राज्य के सीमावर्ती श्योपुर जिले के समकक्ष अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से बैठक कर परिवहन एवं ट्रांसपोर्ट वाहनों की नियमित रूप जांच करवाने की चर्चा की। ताकि अवैध रूप से ले जाने वाली नकदी, शराब, नषीले पदार्थो की जब्ती की जा सकें। साथ ही उन्होंने आपराधिक तत्वों के आवागमन, शराब एवं मादक पदार्थों के अवैध परिवहन, हथियार एवं नगदी के परिवहन की रोकथाम सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा करते बिना जीएसटी के सामानों के खरीद फरोख्त पर कड़ी निगरानी रखने की बात कही। बैठक में उन्होंने दोनों राज्यों की सीमाओं पर अलग-अलग चैक पोस्ट बनाकर सीसीटीवी के माध्यम से अवैध गतिविधियों पर सघन निगरानी रखते हुए सख्त कार्यवाही करने को कहा।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर हर्षवर्धन अगरवाला, जिला पुलिस अधीक्षक श्योपुर रायसिंह नरवरिया, एसडीएम खण्डार बंषीधर योगी, उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सवाई माधोपुर अनिल डोरिया, एसएचओ खण्डार दिनेष कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now