दिनदहाड़े मोबाइल दुकान में चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा चोर, दो चोर हुए फरार


दिनदहाड़े मोबाइल दुकान में चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा चोर, दो चोर हुए फरार

शाहपुरा में गुरुवार को दिनदहाड़े चोरी करते हुए रंगे हाथों एक चोर को पकडा है। बालाजी की छतरी के आगे वाराही माता मंदिर के सामने स्थित एक मोबाइल की दुकान में अंदर घुसकर 3 चोर चोरी कर रहे थे तो आसपास के लोगों ने मौके पर एक चोर को पकड़ लिया तथा दो अन्य चोर बाइक पर सवार होकर भाग गए।
दुकान मालिक असलम खान कायमखानी ने बताया कि वह अपनी दुकान का आधा शटर लगाकर पास ही की दुकान पर किसी कार्य से गया था तो पीछे से बाइक पर सवार होकर आए तीन चोर शटर को खोल कर अंदर घुस गए। वो वहां पर चोरी का प्रयास करने लगे। आसपास के लोगों ने जैसे ही उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो 2 चोर दुकान से 4000 की नकदी लेकर बाइक से फरार हो गए। एक चोर को मौके पर ही पकड़ लिया बाद में इसकी सूचना शाहपुरा पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोर को हिरासत में ले लिया और अपने साथ थाने ले गई पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है

Moolchand Peshwani


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now