करीब साढ़े तीन लाख की चोरी ,एक ही रात में तीन वारदात
गंगापुर सिटी :–निकटवर्ती ग्राम सहजपुरा में गत रात्रि को चोरों ने रामप्रसाद गुर्जर पुत्र गोपाल एवं नारायण सिंह पुत्र रेवडमल के यहां एक जोड़ी नथ टीका एक पेंडल दो चांदी की चेन 2 नाक की बाली ,1 कनक्ति,2 पायजेब,2पेंडल,2 सोने की अंगूठी, 2 जोड़ी चुटकी, ₹81000 नगद, 10 किलो घी, 5 किलो बूरा ,5 किलो मूंग की दाल, 500 ग्राम बादाम ,500 ग्राम काजू, 1 जोड़ी चूड़ा,1 घड़ी तेल आदि सामान चोरी करके ले गए।
वही रामप्रसाद गुर्जर के सोने की कंठी, पेंडल ,साट, हथफूल , किसान टॉर्च एवं, 350₹ नगद, 3 चांदी के सिक्के चोरी करके ले गए।
उक्त समान एवम नगद सहित करीब 3.50 लाख रुपये के लगभग का नुकसान बताया जा रहा है।
ज्ञात रहे इससे 20 दिन पूर्व भैरो बाबा के स्थान से भी चोर विजयघण्ट एवं दानपात्र का ताला तोड़ उसमे रखी नगदी भी निकाल कर ले गए।
इस मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर को ग्रामीणों ने बताया की पुलिस की रात्रि गश्त बिल्कुल बंद है, चोरों के हौसले बुलंद हैं, इसी कारण यह चोरी हुई है।
पूर्व विधायक ने मौके पर पहुंचे सदर पुलिस के सिपाहियो को धमकाते हुए कहा कि इस घटना का जल्द खुलासा करें केवल हेलमेट चालान के नाम पर चल रहे धंधे को बंद करें||
इस अवसर पर पूर्व सरपंच इंद्रराज, विश्राम पटेल, सुबुधी पटेल,केदार पटेल,लोहड़ी पटेल, नवल पटेल, मुकेश सिराधना खुटला,रामराज गुर्जर ,रामधन ,हुकम सहजपुरा,जनक,शिवचरण,जगराम,
कलुआ आदि अनेक ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.