चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम


चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम

कुशलगढ, बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: विधानसभाकुशलगढ क्षेत्र के थाना कसारवाडी के गांव डूंगरा बड़ा राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने अध्यापक विट्ठलपुत्र जवान सिंह दांतला के घर रात्रि करीब 8 बजे के आस पास अज्ञात चार चोरों ने सुने मकान में लूटमार की। जिसमे 4 तोला सोने के आभूषण,4किलो चांदीके जेवरात व तिजोरी में रखी 15000नकदी के साथ लूट की। कुल मिलाकर 5लाख़ तक लूट की ।मालिक दूध लेने के लिए छोटा डूंगरा बाजार गया इसी मौके को देख कर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आम ग्रामीण जन का कहना है कि इस प्रकार की वारदात कई बार डूंगरा क्षेत्र में हो रही लेकिन लेकिन पुलिस प्रशासन नाकाम है। और आमजन ग्रामीण का कहना है कि पुलिस गांव में समय पर गस्त भी नहीं लगारही है इस कारण से आए दिन थाना कसारवाडी क्षेत्र में बदमाश कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं


यह भी पढ़ें :  श्रीराम नवमी शोभा यात्रा में दिखाई दी भाजपा प्रत्याशी जोनापुरिया के चुनाव प्रचार की झलक
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now