3 लाख के चांदी के आभूषणों को चुराया, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की वारदात
सूरौठ। कस्बे के मुख्य बाजार में अस्थाई पुलिस चौकी के पास स्थित सर्राफा व्यवसायी चंदन सोनी की दुकान में बीती रात्रि को चोर शटर तोड़कर घुस गए तथा काउंटर में रखे करीब तीन लाख रुपए की कीमत के चांदी के आभूषणों को चुरा ले गए। रात 2:15 बजे के करीब जब पुलिस का गश्ती दल बाजार में गश्त करने पहुंचा तो चोरी की वारदात का पता लगा। पुलिस की सूचना पर सर्राफा व्यापारी चंदन सोनी एवं उनके परिजन रात को ही दुकान पर पहुंचे तथा दुकान का जायजा लेकर पुलिस को चांदी की जेवरातों के चोरी होने के बारे में जानकारी दी। गुरुवार को सुबह थाना प्रभारी सुमन कुमार चौधरी ने भी बाजार पहुंचकर चोरी की वारदात का जायजा लिया तथा पीड़ित सर्राफा व्यवसायी से बातचीत की। इस संबंध में पीड़ित सर्राफा व्यवसायी ने चोरी की रिपोर्ट सूरौठ थाने में दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि चोर करीब साढ़े तीन किलो चांदी के जेवरातों को चुरा ले गए हैं। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई जिसमें तीन नकाबपोश चोर दिखाई दे रहे हैं। चोरों ने अपने चेहरे ढक रखे थे तथा मोटरसाइकिल पर बैठकर आए थे।
पीड़ित सर्राफा व्यवसायी चंदन सोनी ने बताया कि बीती रात्रि को करीब 1 बजे के करीब तीन नकाबपोश चोर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर बैठकर आए तथा चोरों ने सबसे पहले दुकान के बाहर जल रहे बल्ब को हटाया। इसके पश्चात चोरों ने लोहे की लग्गी से शटर को साइड से तोड़ दिया तथा दुकान में प्रवेश कर गए। चोर दुकान के काउंटर में रखें चांदी की अंगूठी के चार डिब्बों, चांदी के घुंघरू, अंगूठी, ताबीज, तोड़िया, चुटकी की थैली, कड़ा, पातरी, छत्तर पायजेब, कोंदनी सहित करीब साढ़े तीन किलो वजनी चांदी के जेवरातों को चुरा ले गए। चोर मोटरसाइकिल पर बैठकर ही फरार हो गए। रात 2:15 बजे के करीब जब पुलिस का गश्ती दल मुख्य बाजार से गुजरा तो सर्राफा व्यवसायी की दुकान की शटर टूटा हुआ देखा। गश्ती दल में शामिल पुलिसकर्मियों ने पड़ोसी दुकानदार साबिर खान को फोन करके सराफा व्यवसायी चंदन सोनी की दुकान की शटर टूटने एवं चोरी होने की घटना के बारे में बताया। साबिर खान ने रात को ही सराफा व्यवसायी चंदन सोनी को फोन करके चोरी की वारदात के बारे में जानकारी दी। गुरुवार को सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोरी की वारदात का मुआयना किया तथा सर्राफा व्यवसायी चंदन सोनी की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे के अलावा आसपास की दुकानों सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला। सीसीटीवी कैमरों में तीन नकाबपोश चोर दिखाई दे रहे हैं।
पिछले महीने पड़ोसी भाई की दुकान से हुई थी 16 लाख के जेवरातों की चोरी
पीड़ित सर्राफा व्यवसायी चंदन सोनी की दुकान की चपेट में ही सोने चांदी की दुकान करने वाले सगे भाई रामू सोनी की दुकान से भी पिछले महीने 22 मई को बागड़ी गैंग की चार महिलाएं दिनदहाड़े करीब 16 लाख रुपए के सोने के जेवरातों को चुरा ले गई थी। यह घटना भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। पुलिस ने जेवरात चुराने वाली बागड़ी गैंग की महिलाओं को कुछ दिनों बाद ही हिंडौन सिटी आरओबी के पास से गिरफ्तार कर लिया था।