जागते रहे चोर सोती रही, कौंधियारा पुलिस
प्रयागराज ।जनपद के यमुनानगर कौंधियारा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव बारी बजहिया में राकेश पटेल पुत्र नेब्बूलाल पटेल के घर से रात्रि में अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर घर के अंदर रखे बक्से को चोरों ने घर से महज 50 मीटर दूर चकरोट के बगल मे ले जाकर बक्से की कुंडी को तोड़कर उसमें रखे गहने व 70 हजार नगदी समेत उठा ले गए और बक्से को खेत में ही छोड़कर फरार हो गए। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 1 बजे रात्रि के लगभग की है,और घर के बाहर खुले बरामदे में परिजन सो रहे थे। अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर चोरी की घटना का अंजाम दिया।परिजनों को जब जानकारी हुई तो 112 पीआरबी पर फोन कर चोरी की शिकायत की गई और 112 पीआरबी के सिपाही मौके पर जाकर परिजनों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। पीड़ित राकेश पटेल पास के बजरंग चौराहे पर पान की गोमती चलाकर अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं। वहीं इस घटना से बारी बजहिया में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं परिजनों द्वारा चोरी होने की जानकारी कौंधियारा पुलिस को दे दिया गया है।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।