किसान की मोटरसाइकिल लेकर रफूचक्कर हुए चोर सीसीटीवी खंगालती रही पुलिस


प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर थाना शंकरगढ़ क्षेत्र में सुबह किसान अपने खेत की खेतवाई करने प्लैटिना मोटरसाइकिल रोड़ के किनारे खड़ी कर चला गया वापस आया तो देखा की मोटरसाइकिल चोरी हो गई। आस-पास मोटरसाइकिल की खोजवीन किया नहीं मिलने पर स्थानीय पुलिस को सूचना दी। बता दें कि थाना शंकरगढ अंतर्गत पुलिस चौकी नारीबारी के गडैया लोनीपार निवासी किसान अवध विहारी सिंह उर्फ़ छोटे लल्ला पुत्र राम आधार सिंह बुधवार को सुबह साढ़े पांच बजे नारीबारी शंकरगढ रोड़ गडैया लोनीपार पेट्रोल पंप से कुछ दूर अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर खेत देखने चले गए,आधें घंटे बाद वापस आए तो मोटरसाइकिल गायब थी। आस-पास देखकर नारीबारी पुलिस को सूचित किया मौके पर नारीबारी पुलिस पहुंच कर आस-पास लगें सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के सहारे चोरों की पहचान करने में जुटी है। भुक्तभोगी ने नारीबारी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मोटर साइकिल में ही कागजात भी रखे थे।बहरहाल चौकी नारीबारी पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर बाइक चोरों की तलाश कर रही है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now