मामले में थाना प्रभारी को लोगों ने दी लिखित शिकायत की कार्यवाही की मांग
पुलिस मामले की कर रही जांच पड़ताल जल्द ही आरोपियों पर कानूनी कार्यवाही की कही बात
प्रयागराज|रेलवे कॉलोनी सिक लाइन स्थित मंदिर परिसर में चोरी की वारदात सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 14 मार्च 2025 को अज्ञात व्यक्तियों ने मंदिर का ताला तोड़कर वहां रखी सामग्री चुरा ली। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिससे चोरी की पुष्टि हुई है।सुरेंद्र कुमार, जो रेलवे विभाग में कार्यरत हैं, ने बताया कि उन्हें इस घटना का वीडियो प्राप्त हुआ, जिससे उन्हें वारदात की जानकारी हुई। उन्होंने तुरंत सिक लाइन प्रभारी को सूचना दी और साथ ही डायल 112 पर भी मामले की जानकारी दी।वीडियो में ताला तोड़ते हुए कुछ व्यक्तियों की पहचान की गई है। आरोप है कि इस घटना को रेलवे के ही कुछ कर्मचारियों ने अंजाम दिया है।इस मामले में थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दी गई है और उचित कार्रवाई की मांग की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की बात कही।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।