चोरों ने सुने मकान को बनाया निशाना


लालसोट 8 जनवरी। शहर की जमात क्षेत्र में दादू वाटिका कॉलोनी में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए 25 तोला सोने के आभूषण सहित 50 हजार की नगदी पार कर ले गए।
पुष्पा कंवर पत्नी शेर सिंह राजपूत निवासी बरेडी ने लालसोट पुलिस थाने में मंगलवार शाम को शिकायत दर्ज कराते हुऐ बताया कि पति जैसलमेर में नौकरी करते हैं। वह 29 दिसंबर को पीहर गई थी। मंगलवार को दादू वाटिका में स्थित मकान पर लौटी तो मुख्य दरवाजे पर ताला लगा हुआ मिला। लेकिन अंदर सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे। कमरों व अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था। चोर करीब 25 तोला सोने के दो बाजूबंद, राखड़ी, पोत, शीश पट्टी, दो चैन, तीन अंगूठी के साथ 50 हजार की नगदी भी चुरा ले गए। लालसोट थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।