बनास नदी में बहने की तीन दिन में तीसरी घटना


बनास रपटे पर बहने से एक व्यक्ति की मौत

शिवाड़ 6 सितम्बर। बनास नदी मे तीन दिन में बहने की तीसरी घटना हो गई। शुक्रवार को देवली डीडायच रपटे पर नहाते समय पैर फिसलने से एक पुरूष की बनास नदी में डूबने से मौत हो गयी। चौथ का बरवाड़ा उपखंड क्षेत्र मे इस वर्ष पानी की आवक से अब तक लगभग 8 लोग पानी में बहकर अपनी जान गंवा चुके हैं। जबकि चालीस दिनो से बनास नदी में पानी आवक के चलते ज़िला मुख्यालय सवाई माधोपुर का जयपुर शिवाड़ क्षेत्र से संपर्क कटा हुआ है।
शिवाड़ पुलिस चौकी प्रभारी सीताराम मीणा ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बनास नदी देवली डीडायच रपटे पर नहाते समय पैर फिसलने से जयनारायण कीर पुत्र रोडू कीर उम्र 62 वर्ष जाति कीर ग्राम समुद्रपुरा थाना चौथ का बरवाड़ा सवाई माधोपुर डूब गया। ग्रामीणों की सूचना पर शिवाड़ पुलिस चौकी स्टाफ मौके पर पहुंचकर उच्च अधिकारियों के साथ सिविल डिफेंस एवं एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई। जिस पर चौथ का बरवाड़ा थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह, तहसीलदार नीरज सिंह, सिविल डिफेंस एवं एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। इससे पूर्व स्थानीय तैराको व गोता खोरों द्वारा व्यक्ति को नदी में ढूंढने की कोशिश जारी रही।
चौकी प्रभारी सीताराम मीणा ने बताया कि देवली डीडायच रपटे पर पानी आवक को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने मिट्टी खोदकर रपटे के दोनों किनारे पर मिट्टी के टीले बनाकर रास्ता अवरूद्ध कर रखा है। परंतु स्थानीय एवं बाहर से आने वाले व्यक्ति अपनी जान को जोखिम में डालने से नहीं चूक रहें हैं। जिसके कारण यह घटना घट रही है।
उन्होने बताया कि जयनारायण बकरियां चराने के लिए सुबह घर से निकला था और दोपहर में रपटे पर पहुंचकर नहाने लगा। नहाते समय पैर फिसलने के कारण बह कर डूब गया। ग्रामीणों ने बताया की देवली डीडायच रपटे पर 3 से 4 फीट पानी बह रहा है। शुक्रवार को दोपहर में बीसलपुर के गेट खोल दिए गए हैं जिसके कारण रात तक रपटे पर पानी की आवक और बढ़ जाएगी।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि बनास नदी देवली डीडायच, आचेर बगिना रपट पर स्थानीय प्रशासन की ड्यूटी लगाकर ऐसी घटना की पुनरावृति रोकी जाए।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now