Advertisement

अमृत भारत स्टेशन स्कीम के कार्यों को पूर्ण होने के बाद लगभग इस तरह का गंगापुर  स्टेशन दिखे

अमृत भारत स्टेशन स्कीम के कार्यों को पूर्ण होने के बाद लगभग इस तरह का गंगापुर  स्टेशन दिखे

गंगापुर सिटी|ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल के तत्वाधान में में आज मजदूर संघ द्वारा स्थाई वार्ता तंत्र के माध्यम से गंगापुर सिटी लॉबी से ट्रेन मैनेजरो के 19 पदों को कम करने एवं यात्री गाड़ियों के शेड्यूल की गाड़ियों को मेल एक्सप्रेस में लाने के प्रयासों का विरोध किया गया। गार्ड काउंसिल के सदस्यों का कहना था कि वर्तमान में जो पैसेंजर शेड्यूल चल रहा है इस यथावत रखा जाए ।आज गार्ड काउंसिल के सचिव विजेंद्र मीणा के नेतृत्व में वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक के नाम लाबी सुपरवाइजर हरिप्रसाद मीणा को ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल की प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सोपा। ज्ञापन में ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल के सदस्यों का कहना था कि यदि मजदूर संघ द्वारा दिए गए प्रस्ताव को प्रशासन लागू करता है तो गंगापुर सिटी के ट्रेन मैनेजर द्वारा इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। ज्ञापन में ट्रेन मैनेजरों ने मेल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12945 /12946,19669/ 19670 ,20981/20982,12396/ 12395, 09451/ 09452 आदि यात्री गाड़ियों को मेल एक्सप्रेस शेड्यूल में शामिल कर मेल एक्सप्रेस ट्रेन मैनेजर की पोस्ट बढ़ाने की मांग की।। इस अवसर पर ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल के सचिव विजेंद्र कुमार मीणा प्यार सिंह मीणा सुनील कुमार मीणा पुरुषोत्तम शर्मा शशिकांत मीना धनराज मीणा मुकेश मीणा रूप सिंह मीणा गजराज मीना देवी सिंह मीणा सहित दर्जनों ट्रेन मैनेजर उपस्थित थे|