राजस्थान में इस बार बनेगी भाजपा की सरकार -हमीद खॉन मेवाती


राजस्थान में इस बार बनेगी भाजपा की सरकार -हमीद खॉन मेवाती

कामां- भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद पहली बार कामां पहुंचे इस दौरान उनका कामां विधानसभा क्षेत्र में गर्मजोशी से स्वागत सत्कार किया गया और डीजे के साथ कामां कस्बे के मुख्य मार्गों से होकर जुलूस निकाला गया कामां कस्बे की कोसी रोड स्थित बृजवासी रिसोर्ट में कामां भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष प्रदीप गोयल की अध्यक्षता में समारोह आयोजित कर भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती का स्वागत सम्मान किया गया|
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष याकूब खान राजपूत ने बताया कि पहली बार आगमन पर हमीद खान मेवाती का नगर कस्बे में पूर्व विधायक अनीता सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा डीजे के साथ अगवानी की गई और उनका साफा बांधकर सम्मान किया गया वहीं दूसरी ओर पहाड़ी पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा मेवाती का चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया गॉव व्यसन में अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ता डा दीना द्वारा मेवाती का चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मान किया गया कामा पहुंचने पर मेवाती की कस्बे के देवी गेट पर डीजे के साथ अगवानी कर जुलूस निकाला गया जो गयाकुण्ड मोहल्ला, बिजलीघर ,पुराना बस स्टैंड, नगरपालिका ,गांधी पार्क, कोसी चौराहा होते हुए बृजवासी रिसोर्ट पहुंचा वहां आयोजित सम्मान समारोह में मेवाती का भारतीय जनता पार्टी कामां विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं द्वारा स्मृति चिन्ह देकर व साफा बांधकर स्वागत सम्मान किया गया सम्मान समारोह में बोलते हुए मेवाती ने कहा कि इस बार राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार के कुशासन से तंग आ चुकी है और मन बना लिया है कि इस बार कांग्रेस की सरकार को उखाड़ कर भाजपा की सरकार बनाएगी मेवाती ने कहा कि कामा विधानसभा क्षेत्र में भी अधिकारी जनप्रतिनिधियों की चमचागिरी में लगे हुए हैं थाने तहसीलों में भ्रष्टाचार व्याप्त है जनप्रतिनिधि बदमाश अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं लोग न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं मेवाती ने अधिकारियो को चेतावनी देते हुए कहा कि अधिकारी अपने आप में सुधार लाएं और जनता को न्याय दिलाने के लिए काम करें अन्यथा भाजपा सरकार आने पर ऐसे अधिकारियों की पहचान कर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा| सम्मान समारोह में पूर्व विधायक समशुल हसन, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष निहाल मीणा, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष साकिर अली, पंडित हरिप्रसाद शर्मा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि बलदेव गुर्जर ,अफजल सबलाना, पार्षद किशोर तिवारी ,जुरहरा मंडल अध्यक्ष गजराज आर्य ,सत्यदेव ठेकेदार, बलराम यादव कुलवाना, सोहित खंडेलवाल रामराज सोनू सैनी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे |
फोटो- सम्मान समारोह में बोलते हमीद खान मेवाती


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now