अब के बरस तू जल्दी आ के जय घोष के साथ गजानन का जलावत्तरण हुआ


अब के बरस तू जल्दी आ के जय घोष के साथ गजानन का जलावत्तरण हुआ

कॉइन हाउस एवं मानसरोवर पर बने कृत्रिम कुंड में हजारों गणपति प्रतिमाओं का सुबह से ही विसर्जन करना शुरू हो गया जो देर रात तक जारी रहा

भीलवाड़ा 28 सितंबर। श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति द्वारा 10 दिवसीय गणेश महोत्सव के समापन पर आज अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर गजानन की शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गो पर निकाली गई अब के बरस तू जल्दी आ के जय घोष के साथ गजानंद का देर रात जलावतरण विसर्जन किया गया घर-घर व प्रतिष्ठानो पर विराजे हजारों गणपति का आज मुहूर्त से प्रातः 6 बजे से लेकर रात्रि तक विसर्जन किया गया भीलवाड़ा शहर व पटरी पार 55 बड़ी गणेश प्रतिमाओं का आज अलग-अलग क्षैत्रो में शोभायात्रा निकाल कर विधिवत विसर्जन किया गया पूरा शहर अलग-अलग क्षेत्र में गणपति विसर्जन से गणेश मय हो गया समिति अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने बताया कि श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति द्वारा आयोजित शोभायात्रा के प्रारंभ में राजेंद्र मार्ग विद्यालय से सबसे आगे ठेला माइक उसके पीछे शहनाई बजाते हुए ऊंट गाड़ी मैं सवार कलाकार 6 घोड़े,बेण्डबाजे ढोल कतारबध होकर चल रहे थे उनके पीछे बैल गाड़ियों एवं ट्रैक्टर ट्राली में गणेश जी की प्रतिमा चल रही थी शोभा यात्रा में माणिक्य नगर नवयुवक मंडल एवं सीरकी मोहल्ला युवा संगठन, पुर रोड स्थित लेबर कॉलोनी गणेश महोत्सव समिति की गणपति जनरेटर द्वारा रंग बिरंगी लाइटो से जगमगा रही थी,

यह भी पढ़ें :  भाजपा महिला मोर्चा करेगा थाली नाद आंदोलन

शोभा यात्रा को संतों ने दिखाई हरी झंडी

शोभा यात्रा राजेंद्र मार्ग से प्रारंभ होकर, मुरली विलास रोड, स्टेशन चौराहा स्टेशन चौराहा पर शहर के संतों महंत बाबू गिरी जी महाराज संकट मोचन हनुमान मंदिर, निंबार्क संप्रदाय के मोहन शरण शास्त्री , ओम साईराम के सानिध्य में हरी झंडी दिखाई गई समिति कार्यकर्ताओं ने बड़े जोश से पुष्प वर्षा कर गणपति के जयकारे लगाए संतो द्वारा हरी झंडी दिखाकर शोभा यात्रा को आगे रवाना किया जहां पर गणपति के जय घोष के साथ पुष्प वर्षा की गई उसके बाद सरकारी दरवाजा होते हुए गोल प्याऊ चौराहा,सुभाष मार्केट महाराणा टॉकीज गुलमंडी सरार्फा मार्केट, बड़ा मंदिर ,नाला बाजार होते हुए तेजाजी चौक पहुंची जहां विशाल वट वृक्ष के नीचे प्रतिमाओ को विराजित कराकर विधि विधान पूर्वक पंडितों द्वारा महाआरती की गई तत्पश्चात यहां से ट्रक एवं समय के साधनों द्वारा हरनी महादेव रोड स्थित काइन हाउस के कुंड तक ले जाया गया जहां पर गणपति बप्पा मोरिया अब के बरस तू जल्दी आ के जय घोष के साथ गणपति प्रतिमाओं को एक-एक करके विसर्जित किया गया.

यात्रा का जगह-जगह स्वागत 

शोभा यात्रा का शहर के विभिन्न चौराहे पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया अजमेर से मंगाए गए 2 क्विंटल गुलाब के पुष्प की पंखुड़ियां से संस्थाओं द्वारा शोभा यात्रा का स्वागत किया जाएगा गजाधर मानसिंहका धर्मशाला,स्टेशन चौराहे पर राजस्थान युवा मंच द्वारा सरकारी दरवाजा पर किरणा संगठन द्वारा गोल प्याउ चौराहे पर शास्त्री नगर चौपाल द्वारा सुभाष मार्केट में व्यवसायों द्वारा भोपाल क्लब पर पेंशनर समाज द्वारा गुलमंडी में सरार्फा बाजार एवं सहयोग द्वारा बड़ा मंदिर में खटीक समाज द्वारा स्वागत सत्कार किया गया इससे पूर्व हजारों की संख्या में घरों व प्रतिष्ठानों में गणपति की स्थापना की गई जो अपने परिवार के साथ गणपति को लाल पीले कपड़े में उड़ाकर अपने-अपने साधनों से सुबह से ही कुंड में विसर्जन करने पहुंचे.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now