नगर पंचायत शंकरगढ़ के वार्ड नंबर 3 व 10 में गंदगी का अंबार नहीं सुनते जिम्मेदार
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर आदर्श नगर पंचायत शंकरगढ़ के लोगों को शहरी क्षेत्र होने के बाद भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। साफ सफाई के अभाव में जहां कूड़ा जमा है वहीं जल निकासी के लिए बनी नालियां कचरे से भरी पड़ी है। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 व वार्ड नंबर 10 में फागिंग न कराए जाने से वार्ड वासी मच्छरों के प्रकोप से परेशान है।जबकि जिम्मेदार लापरवाह बने हुए हैं और अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने नजर आ रहे हैं। बताते चलें कि आदर्श नगर पंचायत को शासन द्वारा 12 वार्डों में विभाजित कर निवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित हुआ है। लेकिन आलम यह है कि नगर पंचायत के जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते नगर में साफ सफाई की व्यवस्था बदहाल है। इसके चलते नगर के वार्डों में चारों तरफ गंदगी पसरा है गंदगी के चलते मच्छरों के आतंक बढ़ने से लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं। वार्ड नंबर 3 और वार्ड नंबर 10 के वार्ड वासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कई बार शिकायतों के बाद भी छिड़काव नहीं कराया जा रहा है।नालियों में कचरा जमा होने की वजह से उठ रहे दुर्गंध से मोहल्ले वासियों का जीना दुश्वार हो गया है। नगर पंचायत के जिम्मेदारों का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए नालियों की साफ सफाई व फॉगिंग करवाने की मांग की गई है।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।