ज़िले में नमो एप्प पर टाँप अंक अर्जित करने वाले को प्रधानमंत्री मोदी संग लंच करने का मिलेगा सौभाग्य


ज़िले में नमो एप्प पर टाँप अंक अर्जित करने वाले को प्रधानमंत्री मोदी संग लंच करने का मिलेगा सौभाग्य

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। नमो एप्प-विकसित भारत एम्बेसडर जिला कार्यशाला यमुनापार का आयोजन रविवार को भाजपा जिला कार्यालय सिविल लाइंस प्रयागराज में ज़िलाध्यक्ष यमुनापार विनोद प्रजापति की अध्यक्षता में दो पाली में आयोजित की गई। प्रथम पाली में जिला पदाधिकारी, पूर्व जिलाध्यक्ष, मोर्चा के जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष,मंडल प्रभारी व नमो एप्प अभियान की जिला टोली, विधानसभा प्रवासी, आईटी शोशल मीडिया जिला संयोजक,सह संयोजक एवं लोकसभा-विधान सभा के विस्तारको ने भाग लिया। वही दूसरी पाली में सांसद, विधायक, पूर्व विधायक ,नगर पंचायत अध्यक्ष,ब्लाक प्रमुख,जिला पंचायत सदस्य शामिल हुए। सभी को जिला संयोजक आईटी विभाग ने बिन्दूबार बड़ी स्क्रीन पर प्रोजेक्टर द्वारा प्रशिक्षित किया। जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने कहा नमो एप्प हमारा स्वदेशी एप्प है। हम सभी कार्यकर्ताओं को इस एप्प से जुड़कर संगठन एवं सरकार की योजनाओं को जन-जन पहुंचाकर प्रत्येक कार्य से अंक अर्जित कर ज़िले में टापं प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लंच कर यमुनानगर जिले का गौरव बढ़ाए। यह एप्प मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने व प्रचार प्रसार का सुगम माध्यम सावित होगा। सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा नमो एप्प से कार्यकर्ता आम जनमानस से जुड़कर सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सीधे लाभ उठा सकते हैं और अपनी बातों को प्रधानमंत्री तक पहुंचा सकते हैं।जिला संयोजक ने नमो एप्प विषय को बिन्दूबार रखकर कार्यकर्ताओं जनप्रतिनिधियों को नमो एप्प के विषय में अवगत कराया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि कार्यकर्ता जन प्रतिनिधि आम जनमानस अपने मोबाइल से 18002090920 पर मिस्ड़ काँल करके एसएमएस द्वारा लिंक प्राप्त कर एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं। बैठक मे सभी जनप्रतिनिधियों को कैम्प लगाकर नमो एप्प अपलोड कराने का लक्ष्य जिलाध्यक्ष ने सौंपा।संचालन ज़िला महामंत्री राजेश शुक्ला ने किया। बैठक को सांसद प्रयागराज ,विधायक करछना, नीलम करवरिया, विभवनाथ नाथ भारती,शिवदत्त पटेल, विक्रमादित्य मौर्य,विजय शंकर शुक्ला, रमाकांत विश्वकर्मा, समीर मिश्रा,सरदार पतबिंदर सिंह, जय सिंह पटेल, इंद्रनाथ मिश्रा आदि ने सम्बोधित किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now