अमर शहीद पुलिस जवानों को किया नमन
सवाई माधोपुर 21 अक्टूबर। राष्ट्र के लिए अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए, अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीद पुलिस जवानों की स्मृति में 21 अक्टूबर को पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर, जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती ममता गुप्ता आईपीएस द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन, सवाई माधोपुर में राईफल और टोप से बने शहीद-स्मारक स्थल पर पुष्पचक्र व श्रद्वा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जिला सवाई माधोपुर द्वारा शहीद हुए पुलिस जवानों के नामों को पढ़कर उनके बारे में जानकारी दी गयी। जिला पुलिस अधीक्षक ने शहीद पुलिस जवानों को नमन करते हुए कहा कि देष की सरहद की निगहबानी और देष की आंतरिक सुरक्षा के लिए कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीद पुलिसकर्मियों द्वारा किया गया त्याग, बलिदान और समर्पण हमारे लिए सदैव प्रेरणास्श्रोत रहेगा। इस अवसर पर जिला पुलिस के अधिकारियों व जवानों द्वारा अमर शहीदों की स्मृति में हथियार व शीश झुका कर शोक सलामी दी गई व उनके सम्मान में दो राउंड फायरिंग भी की गई तथा पौधारोपण किया गया।
संचित निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस की सम्मान गार्ड द्वारा शस्त्रों को उलट शोक-शस्त्र कर दिवंगत शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया। पुलिस बैंड कर्मियों ने लास्ट पोस्ट धुन का वादन किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय रामकुमार कस्वां आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, त्वरित अनुसंधान सैल प्रमोद षर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ओमप्रकाष मीना आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बौंली नीलकमल मीना आरपीएस, वृताधिकारी शहर उदय सिंह मीना आरपीएस, वृताधिकारी वृत ग्रामीण लाभूराम विष्नोई आरपीएस, वृताधिकारी वृत बौंली प्रेमबहादुर सिंह आरपीएस, थानाधिकारी कोतवाली राजवीर सिंह उ0नि0, मानटाउन थानाधिकारी जगदीष उ0नि0, के अतिरिक्त पुलिस लाईन मेजर वीरपाल हैड0 कानि0 जिला पुलिस के अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि 21 अक्टूबर 1959 के दिन भारत-तिब्बत की सीमा पर चीन और भारतीय सीमा विवाद में कई केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सदस्य शहीद हुए थे, उनकी स्मृति में प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को यह पुलिस स्मृति दिवस अथवा पुलिस शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।