बिना रूपांतरण के कृषि भूमि का अकृषि उपयोग करने वालों की खैर नहीं

Support us By Sharing

राजस्व नियमों एवं अधिनियमों के उल्लंघन पर प्रशासन सख्त; प्रशासन का चला पीला पंजा

गंगापुर सिटी, 06 फरवरी। गंगापुर सिटी तहसीलदार सीमा घुणावत के निर्देशानुसार नायब तहसीलदार मुकेश शर्मा की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा मंगलवार को ग्राम डिबस्या में खसरा नंबर 1683, 1689, व 1126 में बिना भूमि रूपांतरण किए कृषि भूमि का अकृषि प्रयोजनार्थ उपयोग होने के कारण उक्त भूमि पर से प्रशासन द्वारा अवैध प्लॉटिंग को हटाया गया।

तहसीलदार ने बताया कि राज्य सरकार एवं जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी द्वारा राजस्व विभाग से संबंधित बैठकों में दिए गए दिशा–निर्देशों की अनुपालना में उक्त कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। उन्होंने ने बताया कि राजस्व नियमों एवं अधिनियमों का उल्लंघन करने वालों के प्रति जिला कलक्टर द्वारा नियमानुसार सख्त करवाही के निर्देश दिए गए हैं। जिससे इस प्रकार की अवैध गतिविधियों की जिले में रोकथाम सुनिश्चित की जा सके। जिला कलक्टर के नेतृत्व जिला प्रशासन इसके लिए प्रतिबद्ध हैं और गंगापुर सिटी में राजस्व नियमों एवं अधिनियमों के उल्लंघन को अब बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के विरुद्ध इसी प्रकार से प्रभावी कार्यवाहियां निरंतर जारी रहेंगी।

इस दौरान मौके पर गिरदावर धर्मेंद्र मीणा, गिरदावर लक्ष्मी नारायण बेरवा, पटवारी पवन कुमार मीणा हल्का खानपुर बड़ौदा, झब्बू लाल मीणा हल्का उदेई कला एवं पुलिस जाप्ता उपस्थित रहा।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!