आज के राजनीतिक परिपेक्ष्य पर विचार,आपात काल में जो जेल में गए उनका सम्मान समारोह सम्पन्न
नाथद्वारा नगर के पुलिस थाना के सामने स्थित श्रीनाथ इन होटल में आपात काल में जेल में गए भाजपा नेताओ नगर के जागरूक गण मान्य लोक प्रिय उभरते भाजपा नेता श्याम लाल काबरा द्वारा उक्त कार्य क्रम का आयोजन की अध्यक्षता शुभाष बहेड़िया सांसद भीलवाड़ा मुख्य रूप शांति लाल चपलोत पूर्व सांसद,मंत्री,विधान सभा अध्यक्ष विशिष्ठ अथिति मान सिंह बारहट जिला अध्यक्ष भाजपा राजसमंद महेश प्रताप सिंह सहित पूर्व विधायक प्रत्याक्षी भाजपा नाथद्वारा वीरेंद्र पुरोहित प्रदीप काबरा संदीप जितेंद्र सिंह हेमंत पालीवाल जिला सी पी धींग प्रशांत मेवाडा की मोजुदगी में आपात काल मे जेल में गए उन कार्यकर्ताओ ओर उनके परिवार का सम्मान मुख्य अथिति एव विशिष्ठ अथिति द्वारा।दया शंकर पानेरी मोबाइल हर भजन लावटी रमेश टेलर नरोत्तम सोनी पुरषोत्तम बागोरा दूध जलेबी वाला लक्ष्मी नारायण राजगुरु मोबाइल घनश्याम जीएल सोनी मोबाइल हीरालाल छापरवाल मोबाइल गोविंद त्रिपाठी भेरू लाल काबरा तुलसी दास बागोरा का परंपरा अनुसार मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर एकलई ओढ़ा कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया साथ ही इस अवसर पर मुख्य अतिथियो ने आपात काल एव आज की राजनीति के परिपेक्ष्य पर एल एलश्री शुभाष बहेड़िया,शांति लाल चपलोत,वीरेंद्र पुरोहित,शरद बागोरा,गोविंद त्रिपाठी ,चतर सोमानी,श्याम लाल काबरा ने वर्ष 1975 में प्रधान मंत्री इंद्रा गांधी द्वारा उच्च न्यायालय इलाहाबाद के चुनाव निरिस्ति कारण का फैसले नही मानकर देश मे आपात काल लागू कर दिया इंद्रा गांधी सरकार ने विपक्षी पार्टी के नेताओ ,निर्दोष लोगों को जेल में बंद कर दिया एव जेल में बंद कर यातना दी उसके बारे में बताया एव श्याम लाल काबरा ने आज की राजनीति के परिपेक्ष्य में बढ़ते हुए भस्टाचार, राजीति में बढ़ते अपराधीकरण,पर भी अपने विचार व्यक्त किया और कहा कि अभी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा कम्प्यूटरीकरण कर भष्ट्राचार खत्म कर रहे है तो मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश योगीजी अपराधीकरण खत्म कर रहे है साथ कहा कि नेता एव आदमी का जीवन चरित्र देश के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम जी जैसा हो तभी देश का विकास होगा अब कोई भी सांसद या विधायक उम्मीदवार हो उनमे निम्न गुण होंगे तो तभी देश मे कुछ भस्टाचार एव अपराधीकरण पर रोक लग सकेगी जब स्वच्छ छवि , योग्यता शिक्षा उद्देश्य आर्थिक स्थिति पार्टी के प्रति समर्पण वक्ता प्रबंधन आदि यह सब गुण होंगे से परिपूर्ण वाला व्यक्ति नेतृत्व करेगा तभी देश मे कुछ सुधार होगा और देश आगे बढ़ेगा इस अवसर पर नगर की भाजपा महिला मंडल की अध्यक्ष सहित महिला मंडल की कार्यकर्ता मौजूद रही इनका भी मुख्य आयोजन करता श्याम लाल काबरा ने एकलाई उड़ाकर स्वागत किया गया।
के. के. ग्वाल

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.