9वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिले में हजारों ने किया एक साथ योग

Support us By Sharing

9वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिले में हजारों ने किया एक साथ योग

सवाई माधोपुर, 21 जून। जिला प्रशासन एवं आयुर्वेद विभाग द्वारा “योगा फोर वसुधेव कुटुम्बकम्” की थीम पर 9वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2023 का जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को पुलिस लाईन परेड ग्राउन्ड में किया गया। वहीं ब्लॉक एवं पंचायत स्तरीय योगाभ्यास समारोह का आयोजन प्रत्येक ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर हुआ।
जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने भगवान धन्वन्तरि के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी को शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सर्वोपरि है। योगाभ्यास से शरीर स्वस्थ एवं निरोगी बना रहता है तथा व्यक्ति की कार्य क्षमता बढ़ जाती है। योग करेंगे तो मन शांत और शरीर निरोगी रहेगा। स्वस्थ रहेंगे तो न सिर्फ हम अच्छा काम कर पाएंगे बल्कि जीवन में तरक्की भी कर पाएंगे। उन्होंने इस अवसर पर योग दिवस के कार्यक्रम से जुड़े सभी का आभार व्यक्त करते हुए जीवन में योग अपनाने की बात कहीं।

उप निदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ. हनुमान प्रसाद शर्मा ने कहा कि योग को प्रतिदिन अपनी दिनचर्या में शामिल कर शरीर को स्वस्थ बनाए रखें। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद विभाग के वेल्निस सेन्टर पर नियमित योगाभ्यास करवाया जा रहा है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की जनता भी योग से लाभांवित हो रही है।

जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला।

जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम में योगाभ्यास करवाते योग प्रशिक्षक।

जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम में योगाभ्यास करते जिला कलक्टर, अतिरिक्त जिला कलक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित अन्य

 जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम में योगाभ्यास करते हुए आमजन एवं स्कूली बच्चे


जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक रजत भारद्वाज एवं रूद्रदीप गौŸाम ने प्रार्थना, ग्रीवा चालन, स्कंधा संचालन, कटि चालन, घुटना संचालन, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्द्धचक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, अर्धउष्ट्रासन, उष्ट्रासन, शशांकासन, उŸाानमण्डूकासन, वक्रासन, मकरासन, भुजंगासन, शलभासन, सेतुबंधासन, उŸाानपादासन, अर्द्धहलासन, पवनमुक्तासन, शवासन, कपालभाति, अनुलोम विलोम, शीतली प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम, ध्यान, संकल्प एवं शान्ति पाठ आदि योग एवं प्राणायाम करवाएं।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, नगर परिषद सभापति राजबाई बैरवा, सहायक निदेशक आयुर्वेद विभाग राजेन्द्र कुमार शर्मा, पूर्व अतिरिक्त निदेशक डॉ. बृजबल्लभ शर्मा, डॉ. विजय शंकर बैरवा, डॉ. पुरूषोत्तम गौŸाम, स्काउट सचिव महेश सेजवाल सहित जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों, नेहरू युवा केन्द्र के वॉलिन्टियर्स, स्काउट गाइड, कॉलेज एवं केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों तथा आमजन ने योगाभ्यास किया।

 

 

 

 


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!