हजारों की संख्या में अग्र महाकुंभ में भाग लेंगे अग्रवाल समाज के बंधु

Support us By Sharing

हजारों की संख्या में अग्र महाकुंभ में भाग लेंगे अग्रवाल समाज के बंधु

समाज के समस्त पदाधिकारियों द्वारा विराट अग्रमहाकुंभ पोस्टर का विमोचन किया

अग्रवाल समाज की आमसभा का निर्णय 23 जुलाई को बाजार बंद; 21 जुलाई को समाज की मुख्य बाजारों से वाहन रैली निकलेगी

गंगापुर सिटी। जयपुर विद्याधर नगर स्टेडियम में होने जा रहे 23 जुलाई को अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के विराट अग्र महाकुंभ सम्मेलन में भाग लेने की तैयारियों के संदर्भ में अग्रवाल समाज गंगापुर की आमसभा रविवार दोपहर 2:00 बजे अग्रवाल भवन ट्रस्ट में व्यापार मंडल पूर्व अध्यक्ष कमलेश खिदरपुर वालों की अध्यक्षता में आयोजित की गई। आमसभा की शुरुआत मंचासीन अतिथियों ने अग्रसेन महाराज जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर की। आम सभा में अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष घनश्याम बजाज, मिर्जापुर क्षेत्र अध्यक्ष चंद्रभान स्वास्तिक, उदेईमोड समाज के अध्यक्ष पंकज मंगलम, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश चंद रामू गुटृटा, जिला महामंत्री गोविंद प्रसाद बरनाला, अग्रवाल शिक्षण संस्थान अध्यक्ष सुदर्शन मित्तल, अग्रवाल कर्मचारी विकास समिति अध्यक्ष राधामोहन गोयल, अग्रवाल भवन ट्रस्ट अध्यक्ष सुरेश रायपुर, उदेई मोड सेवा सदन अध्यक्ष वीरेंद्र गर्ग, अग्रवाल युवा संगठन अध्यक्ष दीपक पटोली, महेंद्र गर्ग, कमलेश बैराड़ा, भैरोलाल बरिया, गोपाल गर्ग बैराडा, मदन मोहन अभिकर्ता, वेद प्रकाश मंगल, गोपाल अध्यापक, हरिओम भगत, शंभू दयाल इनायती, सीताराम एडवोकेट, प्रेमचंद तलावड़ा, कैलाश मित्तल आदि समाज के बंधुओं ने अपने अपने सुझाव रखते हुए कहा कि अग्रवालों के इस महाकुंभ सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर समाज की एकता का प्रदर्शन करना है। इसलिए प्रचार प्रसार एवं भोजन व्यवस्था वाहन व्यवस्था आदि की व्यवस्थाएं समाज के बंधुओं को दी जावे तथा सभी समाज के बंधुओं ने आम सभा में यह निर्णय लिया कि 23 जुलाई को अग्रवाल समाज की सभी संस्थान व्यापार दुकान बंद रहेगी तथा बाजार बंद रखने का निर्णय सर्वसम्मति से किया।

आम सभा में सर्वसम्मति से गोविंद प्रसाद बरनाला वालों को संयोजक नियुक्त किया गया। वाहन व्यवस्था अग्रवाल शिक्षण संस्थान कार्यकारिणी एवं वाहन सचिव को सौंपी गई। इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष सुदर्शन मित्तल ने कहा कि जयपुर चलने के लिए समाज के बंधुओं को जितनी भी बस चाहिए, मय खर्चे के वह अग्रवाल शिक्षण संस्थान उपलब्ध कराएगा। भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी संयोजक चंद्रभान स्वास्तिक राधा मोहन गोयल, प्रेमचंद तलवाड़ा जिसमें गिर्राज प्रसाद बीओ रोसी वालों की और से भोजन व्यवस्था में आर्थिक सहयोग की घोषणा की गई। प्रचार प्रसार संयोजक वेद प्रकाश मंगल एवं रिंकू फर्नीचर, सुनील कुमार हार्डवेयर एवं प्रचार व संपर्क टीम में सीताराम एडवोकेट, सुरेश चंद गुट्टा, गोपाल बैराड़ा, वासुदेव बंसल, योगेंद्र खूंटामार, प्यारे लाल गर्ग, शंभू दयाल इनायती, दीनदयाल मच्छीपुरा, कमलेश खिदरपुर, राधामोहन, प्रेमचंद, बाबूलाल कुनकटा, दीनदयाल बीओबी, गोविंद प्रसाद, सुदर्शन मित्तल, हरिओम भगत, महेश सर्वेयर, मदनमोहन अभिकर्ता, दीपक सलेमपुर, राजेश ठेकेदार, लक्ष्मीनारायण प्रोपर्टी आदि को शामिल किया एवं आगे संयोजक द्वारा आगे टीम विस्तार पर सदन में सहमति दी गई। इस मौके पर गोविंद प्रसाद बरनाला वाले ने कहा कि अग्रवाल महिला संगठन की अलग से मीटिंग ली जाएगी। जिसमें महिला संगठन को जिम्मेदारी देकर घर-घर न्योता देकर महिलाओं को अधिक से अधिक सम्मेलन में भाग लेने के लिए आग्रह किया जाएगा। इस मौके पर अग्रवाल समाज व अग्रवाल युवा संगठन की ओर से 21 जुलाई को नई अनाज मंडी से मुख्य बाजार होते हुए अग्रवाल कन्या महाविद्यालय तक मोटरसाइकिल रैली निकाली जावेगी । सभा में अग्रवाल समाज गंगापुर सिटी सहित अग्रवाल बन्धुओं की समस्याओं को महाकुंभ के माध्यम से सरकार के समक्ष रखने के सुझावों पर चर्चा की गई। इस मौके पर मंगतीलाल अकाउंटेंट, सतीश महसवा, कैलाश चंद, दिनेश चंद, राकेश गर्ग, दिनेश सेवा, विनोद कुमार, शिवचरण, दीपक, शम्भू आर्य, अशोक कुमार रिंकू, मोहन कुनकटा, दामोदर गर्ग एडवोकेट, इंद्ररलाल एडवोकेट, संजय आर्य, अशोक मंगल, धर्मचंद आर्य, रमेश चंद, सोनू , राजेंद्र प्रसाद, देवेंद्र, श्रीमती अनामिका, श्रीमती सीता सिंघल, श्रीमती हंसा जिन्दल, श्रीमती अनीता अंसारी, श्रीमती हेमलता, श्रीमती गायत्री देवी आदि सहित समाज के सैकड़ों अग्रवाल बंधु महिला पुरुष उपस्थित थे। आम सभा का संचालन समाज समिति के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र गर्ग द्वारा किया गया।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *