श्री राम कथा भंडारे में जीमे हजारों श्रद्धालु


गंगापुर सिटी।पंकज शर्मा। श्री राम कथा सेवा समिति के तत्वाधान में किरण पैलेस में चल रही श्री राम कथा के भंडारे में रविवार को हजारों श्रद्धालुओं ने पंगत पर प्रसादी पाई आयोजन मंडल के मनसुख गर्ग दुर्लभ ठेकेदार मदन मोहन ओमप्रकाश गोविंद टोकसी लक्ष्मी नारायण प्रॉपर्टी हनुमान गर्ग नरसी लाल मनीष सिंघल सतीश पीलोदा हरिओम भगत विष्णु राधा रमन अशोक बंसल सुरेश चंद अशोक रौधइ राकेश लाला राधा मोहन गोयल विजय मित्तल दिनेश गोयल देवकी फर्नीचर सुरेश अग्रवाल जितेंद्र मंगल सुमेर तमौलीपुरा दीनदयाल बैंक वाले वेद प्रकाश मंगल जगदीश प्रसाद आदि कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग टीम गठित कर भंडारे के आयोजन में व्यवस्था संभाली पंडाल में श्री राम जानकी लक्ष्मण हनुमान की झांकी सजाकर भजनों के की मधुर धुन पर कार्यकर्ता और दर्शक झूम रहे थे कार्यक्रम प्रातः 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चला आयोजन समिति ने सभी का आभार जताया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now