धर्मनगरी भीलवाड़ा में विश्व नवकार दिवस पर रचा गया आध्यात्मिकता का नया इतिहास
भीलवाड़ा|भगवान महावीर जन्म कल्याणक से एक दिन पूर्व धर्मनगरी भीलवाड़ा में बुधवार को आध्यात्मिकता व भक्ति का अनूठा माहौल नजर आया। सर्व कल्याणकारी एवं मंगलकारी नवकार महामंत्र की सामूहिक आराधना से विश्व शांति व खुशहाली का संदेश देने के लिए जीतो भीलवाड़ा चैप्टर की ओर से चित्रकूटधाम में आयोजित विश्व नवकार दिवस आयोजन में जैन धर्मावलम्बी ही नहीं बल्कि सर्व समाज के हजारों शहरवासी उमड़े। नवकार महामंत्र की आराधना में एक साथ हजारों हाथ जुड़े ओर णमो अरिहंताण, णमो सिद्धांण का जाप शुरू हुआ तो ऐसा आध्यात्मिक वाइब्रेशन माहौल में उत्पन्न हुआ जिसे शब्दों में बयां करना सहज नहीं था। हर कोई आंखें बंद कर साधना में लीन होकर मंत्रोच्चार के माध्यम से विश्व कल्याण की कामना कर रहा था। आराधना करने वालों में बच्चों से लेकर बुर्जुग तक सभी शामिल थे। भीलवाड़ा में पहली बार महामंत्र नवकार के आराधना में सर्वसमाज की सहभागिता का यह नजारा अद्भुत व अविस्मरणीय प्रतीत हो रहा था। पुरूष आराधक सफेद वस्त्रों में जबकि महिला आराधक लाल रंग की वेशभूषा में साधना में लीन दिखे। प्रत्येक साधक को 108 मोतियों की अभिमंत्रित माला प्रदान की गई थी। सुबह 8.01 से 9.36 बजे तक करीब एक घंटे 35 मिनिट चली नवकार साधना के माध्यम से सर्वमंगल व जीवन में सुख शांति की प्रार्थना की गई। समारोह में सनातन संस्कृति के धर्मगुरूओं के साथ सर्व समाज के लोगों की सहभागिता रही। आयोजन के शुरू में सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक अशोक कोठारी, नगर निगम महापौर राकेश पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशान्त मेवाड़ा के साथ जीतो भीलवाड़ा चैप्टर के अध्यक्ष मीठालाल सिंघवी,पूर्व अध्यक्ष त्रिलोकचंद छाबड़ा आदि ने दीप प्रज्वलित किया। नवकार महामंत्र की भक्ति से आयोजन का आगाज हुआ। संचालन जीतो भीलवाड़ा चैप्टर के मुख्य सैकेट्री मनीष शाह ने किया। नवकार दिवस आयोजन कॉर्डिनेटर सुशील डांगी, सुरेन्द्र सकलेचा, निर्मल गोखरू, निशांत जैन ने अतिथियों एवं सर्व समाज के आराधकों का स्वागत किया। जीतो यूथ विंग के सदस्यों ने अध्यक्ष सिद्धार्थ अजमेरा व सचिव सिद्धार्थ कावड़िया के नेतृत्व में एवं जीतो लेडिज विंग ने अध्यक्ष नीता बाबेल एवं सचिव अर्चना पाटौदी के नेतृत्व में आयोजन को एतिहासिक व यादगार बनाने में सक्रिय सहयोग प्रदान किया। चित्रकूटधाम में पहुंचने वाले हजारों लोगों को सहजता से बिठाने एवं जरूरी व्यवस्था में महावीर नवयुवक मण्डल, तेरापंथ युवक परिषद, जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप, दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप, ऋषभ नवयुवक मण्डल, प्राज्ञ युवा मण्डल, सेवा ग्रुप, प्राज्ञ सोहन सुदर्शन ग्रुप, जैन संस्कार मंच, महावीर मण्डल बापूनगर, सुपार्श्वनाथ जागृति मंच, शांति महिला मण्डल, जिनेन्द्र महिला मण्डल, शांतिनाथ महिला मण्डल, तेरापंथ महिला मण्डल,सुपार्श्वनाथ महिला मण्डल, जैन संस्कार मंच महिला शाखा, वितराग महिला मण्डल, शीतलगच्छ यश महिला मण्डल,दिवाकर महिला मण्डल, पार्श्वनाथ महिला मण्डल, महावीर इंटरनेशनल, ज्ञानमति महिला मण्डल आदि संगठनों का भरपुर सहयोग प्राप्त हुआ। चित्रकूटधाम में आने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग का प्रबंध राजेन्द्र मार्ग स्कूल ग्राउण्ड में किया गया था। व्यवस्थाओं को सफल बनाने में सहयोग के लिए आयोजन समिति ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का आभार जताया।
सर्व समाज के धर्मगुरूओं ने प्रदान किया सानिध्य
विश्व नवकार दिवस के आयोजन में सर्व समाज के धर्मगुरूओं का भी सानिध्य प्राप्त हुआ। हरिशेवाधाम उदासीन आश्रम के महामण्डलेश्वर हंसारामजी महाराज, संकटमोचन हनुमान मंदिर के महन्त बाबूगिरीजी महाराज, छोटी हरणी स्थित टेकरी के बालाजी आश्रम के महन्त बनवारीशरण काठियाबाबा, निम्बार्क आश्रम के महन्त मोहनशरण शास्त्री आदि धर्मगुरूओं ने आयोजन में सानिध्य प्रदान किया ओर इस पहल की सराहना करते हुए मंगलभावनाएं व्यक्त की। आयोजन समिति की ओर से उनका स्वागत अभिनंदन किया गया।
आयोजन में सुनाया पीएम मोदी का लाइव संदेश
जीतो के तत्वावधान में विश्व नवकार दिवस आयोजन में दुनिया के 100 से अधिक देशों में ओर भारत में 6 हजार से अधिक स्थानों पर करोड़ो लोगों ने एक साथ नवकार महामंत्र की आराधना की। समारोह के मध्य दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रदान संदेश का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। इस संदेश के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने जैन धर्म एवं नवकार महामंत्र का महत्व बताते हुए कहा कि दुनिया को शांति ओर आध्यात्म का संदेश इस तरह के आयोजन से मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जैन धर्म के पंच महाव्रत के साथ अनेकान्तवाद के सिद्धांत की अनुपालना करके दुनिया में सुख शांति का वातावरण निर्मित हो सकता है। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखने के लिए चित्रकूटधाम सहित शहर प्रमुख चौराहो पर एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई थी।
प्रत्येक आराधक के बैठने के लिए बॉक्स बनाया
चित्रकूटधाम में हजारों आराधकों के पहुंचने के बावजूद नवकार भक्ति पूरी सहजता के साथ सम्पन्न हुई। आराधकों को बैठने में कोई परेशानी नहीं आए इसके लिए विशाल प्रांगण में हर आराधक के बैठने के लिए अलग-अलग बॉक्स बनाया गया था। प्रत्येक बॉक्स में स्वागत अभिनंदन के साथ लिखा हुआ था आइए विश्व शांति के लिए जाप करे। बैठने की इस सुंदर व अनूठी व्यवस्था के लिए आराधक आयोजन समिति की सराहना करते दिखे। विशाल ग्राउण्ड में पुरूषों एवं महिलाओं के बैठने के लिए अलग-अलग ब्लॉक तैयार किए गए है। प्रत्येक ब्लॉक में वरिष्ठजनों के बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था भी की गई।