कांग्रेस प्रत्याशी अनीता जाटव की नामांकन रैली में पहुंचे हजारों लोग, ढोल नगाड़े एवं जयकारों से गूंजा हिंडौन शहर
सूरौठ। हिंडौन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अनीता जाटव की नामांकन रैली में शुक्रवार को सूरौठ कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र से काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस दौरान कांग्रेसियों ने खूब जयकारे लगे। हिंडौन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 9:00 बजे के करीब सूरौठ कस्बे के कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस प्रत्याशी अनीता जाटव के हिंडौन स्थित निवास पर पहुंचे। जहां से 10:30 बजे के करीब ढोल नगाड़े एवं जयकारों के साथ हिंडौन के आदर्श विद्यालय के सामने स्थित अपने निवास से शुरू हुई अनीता जाटव की नामांकन रैली में साथ रहे। नामांकन रैली के दौरान रास्ते में जगह-जगह कांग्रेस प्रत्याशी अनीता जाटव का लोगों ने फूलमाला, गुलदस्ता एवं सौल उड़ाकर खूब स्वागत करते हुए जीत का आशीर्वाद दिया। कांग्रेस प्रत्याशी अनीता जाटव की नामांकन रैली में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवराज मीणा, पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश मामू, देवस्थान बोर्ड के सदस्य राजीव शुक्ला, वरिष्ठ कांग्रेसी रमाकांत पंडा, पूर्व चेयरमैन भगवान सहाय शर्मा, देवी सहाय दत्तात्रेय, रविंद्र बेनीवाल, हिंडौन शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरसी पाराशर, देहात अध्यक्ष भगत सिंह डागुर, प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी, कल्ला खान, जहीर खान, राहुल मीणा, रिंकू मीणा, युवराज मीना, नवाब खान, दलवीर चौधरी, गोपेंद्र पावटा, बली गिरदावर, वेद प्रकाश शर्मा, रामचरण खुरसटपुरा, नरेश गुर्जर, योगेंद्र मावई, राजेश बारोलिया, श्याम सैनी, कमल सैनी सहित हजारों की संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे। कांग्रेस प्रत्याशी अनीता जाटव ने दोपहर 12: 15 बजे अपना नामांकन हिंडौन उपजिला कलेक्टर कार्यालय में रिटर्निग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया।