जमीन खाली कराने का बना रहे हैं दवाब, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप
प्रयागराज के उतराव थाना क्षेत्र के मकसूदना गांव की एक अनुसूचित जाति की विधवा महिला के ऊपर दबंगों ने जमीन खाली करने का दबाव बनाते हुए जान से मारने की धमकी दी जा रही है विधवा महिला मालती देवी ने मुख्यमंत्री एवं पुलिस आयुक्त प्रयागराज को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर परिवार के जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है दबंंगों के इस कार्यशैली को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया है मकसूदना गांव की मालती देवी पत्नी स्वर्गीय शिवकुमार भारतीया ने बताया कि गांव में सड़क के किनारे डेढ़ बीघा जमीन है जो सरकारी अभिलेखों में हरिजन आबादी के नाम से दर्ज है इसी जमीन पर मेरा परिवार वर्षों से काबिज है पुश्तैनी मकान भी बना हुआ है जिस पर कब्जा दखल है अन्य ग्राम सभा के दबंग किस्म के लोगों द्वारा जबरन जमीन को खाली कराने का दबाव बना रहे हैं विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं आरोप है कि उतराव पुलिस भी जमीन खाली करने के लिए कभी फोन पर कभी मौके पर आकर दबाव बनाती रहती है मालती देवी ने बताया कि इस जमीन को लेकर दीवानी न्यायालय में मुकदमा भी चल रहा है जिसमें स्थगन आदेश भी है दबंगों के इस कार्यशैली को लेकर ग्रामीणों ने दर्जनों की संख्या में विरोध जताते हुए पुलिस आयुक्त प्रयागराज का ध्यान आकृष्ट कराते हुए दबंगो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है विरोध के दौरान सीमा देवी अनीता देवी बसंती फोटो मालती प्रभावती विमला देवी विनय कुमार राजेंद्र कुमार विजय बहादुर त्रिभुवन भोला नाथ महेंद्र कुमार मनीष कुमार महेश विजय बहादुर गगन भारती बसंती सुनीला गीता फोटो आदि लोग मौजूद रहे।
Prayagraj, Uttar Pradesh