अवैध बजरी खनन व परिवहन के तीन फरार वाहन चालक गिरफ्तार


बौंली, बामनवास। सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध बजरी खनन परिवहन रोकथाम अभियान के तहत बौंली थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन परिवहन में फरार चल रहे तीन वाहन चालकों को गिरफ्तार किया है। बौंली थाना प्रभारी राधारमन गुप्ता ने बताया कि 21 जनवरी 2025 को सहायक उप निरीक्षक रूप सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने दोराने गस्त रात्रि को ग्राम बहनोली के पास अवैध बजरी खनन व परिवहन कर रहे तीन डंपर तीन ट्रैक्टर ट्राली एवं तीन ट्रॉलियों को जब्त कर एक ट्रैक्टर ट्राली के चालक किरोड़ी लाल मीणा को गिरफ्तार किया था। अन्य वाहनों के चालक मौके से फरार हो गए थे। इस पर सहायक उप निरीक्षक जरदार खान को अनुसंधान अधिकारी बनाकर उनके नेतृत्व में गठित टीम ने बौंली नगर पालिका मुख्यालय से 31 जनवरी 2025 को फरार चल रहे आरोपी रामेश्वर प्रसाद माली निवासी पहाड़ी चुंगी थाना निवाई जिला टोंक, सियाराम गुर्जर निवासी रामपुरा नयागांव थाना दतवास जिला टोंक एवं लखपत गुर्जर निवासी डूंगरी पुलिस थाना मित्रपुरा को गिरफ्तार किया गया है। शेष फरार वाहन चालकों की तलाश जारी है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now