कुलदीप जघीना मामले में तीन आरोपी पहुंचे कोतवाली थाने और कर दिया आपने आपको आत्मसमर्पण
भरतपुर -12 जुलाई को दिनदहाड़े अमोली टोल प्लाजा पर की गई कुलदीप जघीना की हत्या में शामिल आज तीन आरोपियों ने डीग कोतवाली थाना में अपने आप को आत्मसमर्पण कर दिया. आत्मसमर्पण करते हुए कहा कि कुलदीप की हत्या में हमारा नाम लिया जा रहा है और पुलिस प्रशासन ने इनाम भी रखा है जबकि इस मामले से हमारा कोई लेना देना नहीं है.वही आपको बता दें कुलदीप की हत्या के बाद पुलिस ने 6 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था बाकी आरोपियों की तलाश थी जिनमें से आज तीन आरोपियों पंकज जघीना ,देवेंद्र सिंह और लोकेंद्र उर्फ लौकी ने खुद ने डीग कोतवाली थाने पहुंचकर पुलिस के सामने खुद को आत्मसमर्पण कर दिया. वही आपको बता दें इन तीनों आरोपियों पर जिला पुलिस अधीक्षक ने 25000-25000 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया हुआ था जो बुधवार के दिन आईजी रुपिंदर सिंघ ने इस इनाम को निरस्त कर 50-50 हजार रुपए कर दिया था. हालांकि उन्होंने आत्मसमर्पण करते हुए कहा है कि हम किसी राजनैतिक दबाव के चलते नहीं कर रहे हैं बल्कि स्वेच्छा से कर रहे हैं और हमारा इस हत्याकांड से कोई लेना देना नहीं है अगर हम दोषी पाए जाते हैं तो पुलिस प्रशासन के द्वारा उचित कार्यवाही की जाए।