भीलवाड़ा के हमीरगढ़ थ्ळााना क्षेत्र में बुधवार को सुबह को उस समय सनसनी फैल गई जब हथियारों से लैस बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से भीलवाड़ा में दाखिल हो रहे हैं। इस सूचना के आधार पर ईको पार्क हमीरगढ़ के पास नाकाबंदी की गई, जहां पुलिस और बदमाश आमने-सामने हो गए।
भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि एक हिस्ट्रीशीटर सहित चार बदमाश हथियार लेकर किसी की हत्या करने की योजना के तहत भीलवाड़ा आ रहे हैं। इस पर हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर और आईपीएस अधिकारी जतीन जैन के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई और ईको पार्क क्षेत्र में नाकाबंदी की गई।
नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध कार आते हुए दिखाई दी। जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो कार में सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें हिस्ट्रीशीटर सिकंदर उर्फ लॉटरी के पैर में गोली लग गई। घायल हालत में उसे तुरंत महात्मा गांधी अस्पताल, भीलवाड़ा में भर्ती करवाया गया है। वहीं कार में सवार अन्य तीन आरोपियों को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि घटना में प्रयुक्त पिस्टल को बरामद कर लिया गया है। साथ ही आरोपियों की कार की एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम द्वारा बारीकी से तलाशी ली जा रही है, जिससे और भी साक्ष्य मिल सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह बदमाश किसकी हत्या करने के इरादे से शहर में आए थे, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन गहन पूछताछ के बाद जल्द ही इस षड्यंत्र का पर्दाफाश किया जाएगा।
अस्पताल में इलाज के दौरान घायल आरोपी की सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो। पुलिस आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है, जिसमें सामने आया है कि हिस्ट्रीशीटर सिकंदर उर्फ लॉटरी के खिलाफ पहले भी कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।