गोवंश तस्करी के तीन आरोपी गिरफ्तार अन्यों की तलाश जारी


गोवंश तस्करी के तीन आरोपी गिरफ्तार अन्यों की तलाश जारी

बौंली, बामनवास‌। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। क्षेत्र के मलारना डूंगर थाना अंतर्गत मोरल नदी सांकडा गांव के पास मलारना डूंगर पुलिस ने गोसेवकों की सूचना पर मंगलवार को कार्रवाई करते हुए 140 गोवंशों को तस्करों के चुंगल से छुड़ाकर कुशतला गौशाला पहुंचाया गया था इस मामले को लेकर मलारना डूंगर पुलिस ने एक महिला एक आदमी व एक किशोर को मौके से हिरासत में लिया था एवं अन्य गोतस्कर फरार होने में सफल हो गए थे। मलारना डूंगर थाना प्रभारी लखन सिंह खटाणा ने बताया कि पूछताछ के बाद वीरभान बंजारा निवासी गुलाबपुरा थाना चेचट जिला कोटा व उसकी पत्नी रेखा निवासी छापडेल थाना पारौली जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं एक 13 वर्षीय किशोर को निरुद्ध किया गया है इनसे पूछताछ के दौरान फरार गोतस्कर रामसिंह, नाथू, वकील, एवं राहुल बंजारा निवासी छापडैल थाना पारोली जिला भीलवाड़ा को नामजद करते हुए गोअधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now