मोबाईल लूट के तीन आरोपियों को पकड़ा, मोबाईल बरामद, मोटरसाईकिल जब्त


मोबाईल लूट के तीन आरोपियों को पकड़ा, मोबाईल बरामद, मोटरसाईकिल जब्त

सवाई माधोपुर 6 अक्टूबर। हर्षवर्धन अगरवाला आई०पी०एस० पुलिस अधीक्षक जिला सवाई माधोपुर के निर्देषन में सीताराम प्रजापत आरपीएस अति0 पुलिस अधीक्षक बौंली व श्रीमती मीना मीणा आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत बौ।ली के सुपरविजन में थानाधिकारी बालकृष्ण उ0नि0 थाना मित्रपुरा के नेतृत्व में पुलिस टीम थाना मित्रपुरा द्वारा थाना क्षेत्र के वांछित फरार आरोपियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए मु0न0 177/2023 धारा 323, 341, 392, 506, 34 ता0हि0 में फरार चल रहे आरोपी शौकीन पुत्र रतन लाल बैरवा, 2. सूरजमल पुत्र किस्तूरचन्द बैरवा निवासियान मुकुन्दपुरा तथा बनवारी पुत्र लक्ष्मण बैरवा निवासी घाटा नेनवाडी को गिरफ्तार करते हुए प्रकरण में लूट किये गये मोबाईल को बरामद कर घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल को जब्त किया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रामस्वरूप पुत्र छोटूलाल बैरवा निवासी घाटा नैनवाड़ी ने 3 सितम्बर को पुलिस थाना मित्रपुरा में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि प्रार्थी के पुत्र जगदीष के साथ आरोपियों ने एक राय होकर मारपीट की मोबाईल छीन लिया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में बालकृष्ण उ0नि0 थानाधिकारी थाना मित्रपुरा, जगदीष प्रसाद स0उ0नि0, शीषराम कानि0, सीताराम कानि0, भगवान सिंह कानि0 शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now