बौंली, बामनवास। भरतपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश के आदेशानुसार चलाए जा रहे अपराधियों की धर पकड़ अभियान के तहत सवाई माधोपुर जिले की बौंली थाना पुलिस ने 16 मई शुक्रवार रात्रि को बौंली नगर के जगत शिरोमणि जी मंदिर एवं सत्यनारायण जी के मंदिर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को चोरी की वारदात के दौरान प्रयुक्त बाइक सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 17 मई शनिवार को जगत शिरोमणि जी मंदिर के पुजारी शिवकुमार पाराशर व सत्यनारायण जी मंदिर के पुजारी रघुनंदन पाराशर ने बौंली थाने में मामला दर्ज कर अवगत कराया था कि 16 मई शुक्रवार को प्रतिदिन की तरह रात्रि को 10 बजे मंदिर की शयन आरती करने के बाद गेट का ताला लगाकर घर चले गए 17 मई शनिवार को प्रातः 4 बजे प्रार्थी जब पूजा करने आए तो मेंन गेट के ताले टूटे मिले व मंदिर की मूर्तियों के तीन चांदी के छत्तर, तीन मुकुट, कान के कुंडल जगत शिरोमणि जी के एवं सत्यनारायण जी के मंदिर के दो चांदी के मुकुट, दो कुंडल, चार चांदी की चेन व एक माला गायब मिली पुलिस ने अभियोग संख्या 167 एवं 168/ 2025 धारा 305 (ए) 331( 4 )बी एन एस 2023 में मामला दर्ज किया, प्रकरण के दर्ज होते ही बौंली थाना प्रभारी राधा रमन गुप्ता के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल धर्मेंद्र चौधरी, हैड कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह, हैड कांस्टेबल बनवारी लाल, कांस्टेबल शीशराम एवं रिछपाल की टीम का गठन किया गया, टीम द्वारा घटना के बाद मंदिर से सीसीटीवी फुटेज और सूचना तकनीकी माध्यम से तीनों आरोपियों की शीघ्र पहचान कर ली गई, उनकी टोंक, करौली व जयपुर में सगन तलाशी की गई, दौरानी तलाशी 18 मई शाम को आरोपी गजेंद्र उर्फ गज्जू सैनी को डिनेट करने का प्रयास किया गया, लेकिन आरोपी पुलिस टीम को गच्चा देकर मौके से फरार हो गया, पुलिस टीम द्वारा 3 दिनों तक जयपुर में स्टेकर आरोपियों का तकनीकी संसाधनों की मदद से लगातार पीछा किया गया जाता रहा अंत में 21 मई को सांय टीम द्वारा जयपुर के विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर आरोपी गजेंद्र उर्फ गज्जू माली उम्र 22 वर्ष निवासी बौंली थाना बौंली थाना रोहित रैगर उम्र 22 वर्ष निवासी लोदीपुर थाना मान टाउन सवाई माधोपुर व संजय सैनी उम्र 19 वर्ष निवासी दलपुरा, मोहनपुरा थाना केला देवी जिला करौली हाल निवासी वाटिका आनंद विहार कॉलोनी प्लॉट नंबर 74 सांगानेर थाना सांगानेर सदर जयपुर को दस्तयाब किया गया तीनों आरोपियों द्वारा घटना में शामिल होना पाए जाने पर तीनों को प्रकरण में गिरफ्तार कर घटना के दौरान काम में ली गई बाइक को बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया, जिसमें चोरी के माल की बरामदगी के प्रयास जारी हैं, आरोपियों के विरुद्ध मंदिरों व घरों में चोरी करने के एक दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज होना सामने आया है जिससे और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है, पुलिस अनुसंधान जारी है।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।