कुलदीप जघीना हत्याकांड के मामले में तीन आरोपियों ने किया आत्मसमर्पण


जिला पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा

भरतपुर-जिले के हलैना थाना इलाके में 12 जुलाई को टोल प्लाजा पर हुए गैंगस्टर कुलदीप जघीना हत्याकांड मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों ने आज डीग के कोतवाली थाने में आत्मसमर्पण किया। आरोपी लौकी उर्फ लोकेंद्र, पंकज और देवेंद्र ने आत्मसमर्पण किया। जिन पर रेंज आईजी द्वारा 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। मामले में पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं। जो अनुसंधान में बहुत कारगर साबित होंगे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान सामने आया है कि कौन-कौन लोग इसमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से शामिल थे। उनके बारे में जानकारी मिली है साथ ही उन्होंने कहा कि आरोपियों ने अब तक मध्यप्रदेश गुडगांव दिल्ली और भरतपुर के कई इलाकों में फरारी काटी उसको लेकर भी पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल के मामले को लेकर कहा कि जो चालानी गार्ड दोनों कैदियों को लेकर आ रहे थे उसमें किस तरह की लापरवाही रही। इसकी विभागीय जांच की जा रही है। लापरवाही पाए जाने पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। आत्मसमर्पण किए गए तीनों आरोपियों से डीग पुलिस विशेष अधिकारी आईपीएस बृजेश ज्योति उपाध्याय द्वारा पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान कई खुलासे होने की संभावना है। साथ ही फरार चल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया है जो लगातार इनपुट मिलने पर दबिश दे रही हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now