शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग, दमकल की सहायता से आग पर काबू
भरतपुर|नदबई क्षेत्र के गांव लुहासा में शुक्रवार दोपहर, अचानक विद्युत लाइन में फॉल्ट होने के चलते खेत में रखी गेहूं फसल में आग लग गई। समीपवर्ती लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में नगर पालिका दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया। लेकिन, इससे पहले करीब तीन बीघा जमीन की गेहूं फसल जलकर स्वाहा हो गई। सूत्रों की मानें तो लुहासा निवासी चन्द्रभान सिंह पुत्र झूतीराम ने अपनी गेहूं फसल एकत्रित कर खेत में रखी। विद्युत लाइन में फॉल्ट के चलते खेत में रखी गेहूं फसल में आग गई। आग लगने के चलते करीब तीन बीघा जमीन की गेहूं फसल पूरी तरह जलकर बर्बाद हो गई। इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ।