डहरा मोड़ मार्ग पर गाँव बैलारा के पास की घटना
नदबई गाँव नाम-खेडा से नदबई आ रहे बाइक सवार 3 लोग बाइक अनियंत्रित होकर स्लिप होने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में गांव बेलारा के पास उस समय हुई, जब बाइक सड़क पर बिखरी गिट्टियों के कारण अचानक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस की टीम ने घायलों को तुरंत उपचार के लिए नदबई के राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
108 एंबुलेंस कर्मी रामकुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि, घायलों में विकास (25 वर्ष), उसकी मां पैलादी (55 वर्ष) और बुआ पुसवा शामिल हैं। ये तीनों गांव नाम-खेडा से नदबई किसी आवश्यक कार्य के लिए जा रहे थे। जैसे ही वे बेलारा गांव के समीप पहुंचे, तो सड़क पर फैली गिट्टियों के चलते बाइक फिसल गई और तीनों सवार सड़क पर गिर पड़े। गिरने के कारण तीनों को गंभीर चोटें आईं, जिनमें विकास को सिर और हाथ में गहरी चोटें आई हैं, जबकि उसकी मां और बुआ को हाथ-पैरों में गंभीर चोटें लगी हैं।
हादसे के बाद राहगीरों ने तत्काल स्थिति की गंभीरता को देखते हुए 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस टीम ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक चिकित्सा दी और तुरंत नदबई के राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया।