तीन गोवंश से भरी पिकअप को पुलिस के हवाले किया


कुशलगढ़|पिक अप में तीन गोवंश (तीन नंदि) को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। स्थानीय व्यापारी राहुल दोषी पुत्र लक्ष्मीकांत दोषी ने बताया कि सुबह 5:30 बजे डीवाईएसपी चौराहा दाहोद रोड कुशलगढ़ पर खड़ा था कि तभी अज्ञात दो पिकअप वाहन जो पूरी तरह से ढके हुए थे उनके वाहन चालक तेज गति से लापरवाही से चलते हुए आ रहा था। जिस पर शक हुआ वाहन को रोकने के लिए इशारा किया तो पिकअप तेज गति पर कर दिया। वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर राज 36 जी ये 5753 वाहन चालक ने मेरे ऊपर वाहन को चढ़ाने का प्रयास किया। जैसे मैंने अपनी जान बचाई और वहां अपने चार पहिया वाहन से उसका पीछा किया देखा कि वहां पिकअप में गोवंश बारे में चालक और उसके पास बैठे व्यक्ति को पूछा तो उन्होंने संतोष कारक जवाब नहीं दिया। जैसे ही पिकअप रोका गया तो तीन गोवंश ठूस ठूस कर भरे हुए थे। गोवंश को चोट आई हुई। पिकअप वाहन चालक द्वारा मेरे साथ मारपीट की गई तथा भागने का प्रयास किया।आदित्य गोरक्षा समिति के सदस्यों को सूचना दी। जिस पर मित्र प्रशांत तंवर,राहुल पांचाल हर्षवर्धन पंड्या आदि गौ रक्षा सेवा समिति के सदस्य मौके पर आ गए और उन्होंने गोवंश को पुलिस थाने हवाले किया।
पुलिस ने तीन गौ वंश को आदित्य गौ रक्षा समिति की गौशाला में रखवाया गया है। पुलिस जांच कर रही है। अनुसंधान के बाद ही पता चलेगा कि यह गोवंश (तीन नदी) से भरा गया था। और कहां से गोवंश भरा था और कहां ले जाया जा रहा था। इसकी पूरी जानकारी प्राप्त की जाएगी

यह भी पढ़ें :  सडक डिवाइडर मे मोटर साईकिल स्लिप होने पर घायल


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now