गांव गुर्धाडांग के तीन भाइयों ने चंडीगढ़ एथलेटिक्स में जीते मेडल


बयाना| एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से चंडीगढ़ के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में इन दिनों जूनियर स्टेट एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में बयाना के गांव गुर्धाडांग के रहने वाले तीन भाइयों अमित गुर्जर, आकाश और उमेश की तिकड़ी ने धमाका किया है। तीनों भाइयों ने प्रतियोगिता में पहले तीन स्थानों पर कब्जा जमाया है।प्रतियोगिता में 10 हजार मीटर की दौड़ में अमित गुर्जर ने गोल्ड, आकाश ने सिल्वर और उमेश ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। तीनों एथलीट सेना में हवलदार नेकराम गुर्जर के बेटे हैं। तीनों भाइयों की सफलता से गांव में जश्न का माहौल है। तीनों भाइयों ने बताया कि उनका सपना ओलंपिक में बतौर एथलीट देश का प्रतिनिधित्व करना है।


यह भी पढ़ें :  मनकामेश्वर महादेव मंदिर में पौष बड़े का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now