तीन सायबर ठग गिरफ्तार, मोबाईल में मिला लाखों का हिसाब


सवाई माधोपुर 23 जनवरी। जिला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के निर्देषन में चलाये जा रहे विशेष अभियान आँपरेशन साईबर शील्ड के तहत व रामकुवार कस्वां आरपीएस अति0 पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर व लाभूराम आरपीएस सी0ओ0 ग्रामीण स0मा0 के सुपरविजन में थानाधिकारी हरिमन मीना पुलिस थाना रवांजना डूँगर के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा साईबर ठगो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए तीन सायबर ठग को गिरफ्तार किया गया। जिनके मोबाईल में, बैंक अकांउट, वॉलेट मे लाखांे रूपये का हिसाब मिला है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस को गणेश रेस्टोरेन्ट कोटा मेगा हाईवे कुस्तला पर एप के माध्यम से आनलाईन सट्टा खेलने की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने घेराबन्दी कर तीन सायबर ठगों बुध्दीप्रकाश पुत्र कन्हैया लाल मीना उम्र 24 साल, रुपसिंह पुत्र रामप्रसाद मीना उम्र 32 साल निवासी काशीमपुरा थाना अलीगढ जिला टोंक एवं तेजराम पुत्र केदार मीना उम्र 30 साल निवासी मुई थाना रवांजना डूँगर को दबोच लिया। इन सायबर ठगो से जप्त 3 मोबाईलों के अनुसार ये लोग डवलपर से एप्लीकेशन बनवाकर ग्राहकों से जरिये फोन इंटरनेट के माध्यम से आनलाईन सम्पर्क मे रहकर मोबाईल फोनो एव फर्जी दस्तावेजों के आधार पर प्राप्त की गई सिम कार्ड, मोबाईल, का भिन्न-भिन्न बैंक अकाउन्ट का उपयोग कर ओनलाईन टिप्स अंको पर दांव लगाकर लोगों के साथ बदनीयती पुर्वक बेईमानी पुर्वक आशय से छल करते हुए फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करते हुए अनुचित लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इन सायबर ठगों के विरूद्व धारा 318(4), भारतीय न्याय संहिता 2023 व 66सी, 66डी आईटी एक्ट व 13 आरपीजीओ मे ं प्रकरण पंजीबद्व किया गया है।
सायबर ठगों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाधिकारी हरिमन मीना उ.नि पुलिस थाना रवांजना डूँगर, रामस्वरुप सउनि, बसराम कानि, शीशराम कानि एवं यशवन्त कानि शामिल थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now