राम मंदिर में तीन दिवसीय 17 वां वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया


भंडारे में 7 हजार श्रद्धालुओं ने ग्रहण की प्रसादी

नदबई के पंजाबी कॉलोनी स्थित श्री राम मंदिर का 17वां वार्षिकोत्सव आज श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ। तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन के अंतिम दिन रामायण पाठ के समापन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पूरे मंदिर परिसर में भक्तिमय माहौल बना रहा और श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीराम के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की।

रामायण पाठ के समापन के साथ विशाल भंडारा
आज सुबह मंदिर में रामायण पाठ का विधिवत समापन किया गया। इसके बाद सुबह 8 बजे हवन और भोग के साथ श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीराम, माता सीता और हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं भजन कीर्तन कार्यक्रम भी हुआ। वहीं मंदिर परिसर प्रभु श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा।

भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने पाई प्रसादी
रामायण पाठ के समापन के बाद सुबह 11 बजे से विशाल भंडारा शुरू हुआ। जिसमें करीब 7 हजार श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भक्तों के लिए सब्जी, पुड़ी और बूंदी का विशेष प्रसाद तैयार किया गया था। पंजाबी समाज के लोगों ने मिलकर श्रद्धालुओं को सुव्यवस्थित तरीके से प्रसाद का भी वितरण कराया।

इस मौके पर जगदीश मेंहदीरत्ता, अशोक शर्मा मटरू, पिंटा अरोड़ा, मनोज बड़ेजा बबुआ, रमेश खंडूजा ,कृष्णमुरारी तनेजा, प्रकाश खंडूजा, सुरेश सहगल, नंदलाल सहगल, पूरन दुआ, हरीश दुआ, सुरेंद्र मेंहदीरत्ता, घनश्याम पंडित, वेदप्रकाश, बृजमोहन अरोड़ा, मनीष दुआ आदि मौजूद थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now