गंगापुर सिटी | मां सरस्वती की प्रतिमा को माला पहनकर एवं के समस्त दीप प्रचलित कर तीन दिवसीय उसे का क्षमता संवर्धन का तृतीय दिवस का शुभारंभ महेश गुप्ता, राम प्रसाद जी एसीबीईओ, ओमप्रकाश जी, दिनेश लाल जी, सोहनलाल गुप्ता व्याख्याता, लख्मी चंद मीणा प्रधानाचार्य एमटी के द्वारा किया गया।
प्रार्थना सभा में विमला जी, महिपाल जी ,राम रूप जी ने सभी संभागियों का पूर्ण सहयोग रहा।
प्रथम दिवस में पीईईओ/सीईईईओ के दायित्व एवं भूमिका, वित्तीय प्रबंधन एवं लेखा नियम, नीलामी, नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, डिजिटल लिटरेसी एवं विभिन्न पोर्टल पर सोहनलाल गुप्ता एवं लक्ष्मी चंद मीणा ने सभी संभागीयो में पूर्ण मनोयोग से चर्चा की।
द्वितीय दिवस में निपुण एवं रीडीनेस ,समग्र शिक्षा गतिविधियां, अवकाश नियम, सीसीए नियम एवं तृतीय दिवस में समय एवं तनाव प्रबंधन, विद्यालय अवलोकन एवं सम्बलन, विभिन्न प्रकार की लाभकारी योजना विषय पर सभी संभागियो ने एमटी सोहनलाल गुप्ता ,लख्मीचंद मीणा के साथ पूर्ण मनोयोग के साथ प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त किया।
प्रेमराज मीना प्रधानाचार्य ने अवकाश नियम पर अपने विचार प्रकट किए और सभी भाइयों के प्रश्नों का समाधान कर दिया।
प्रकाश बेरवा प्रधानाचार्य ने विद्यालय अवलोकन विषय पर विस्तार से बताया तथा सभी संभागियों की समस्याओं का समाधान किया।
महेश चंद्र गुप्ता प्रधानाचार्य जी ने विद्यालय सम्बलन पर बताया कि सभी शिक्षकों का मनोबल बढ़कर कार्य होना चाहिए।
महिपाल मीणा जी ने एफ एल एन विषय पर बताया कि प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षण कार्य सुना, बोलना, पढ़ना एवं लिखना से करवाया जाना चाहिए जिससे छात्रों का नामांकन एवं ठहराव में बढ़ोतरी हो सके।