भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) प्रजापिता ब्रहमा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय स्मृति वन के सामने, हरणी महादेव रोड़ पर महाशिवरात्री के पावन पर्व पर दिनांक 7 मार्च से 9 मार्च तक 3 दिवसीय समारोह पूर्वक महाशिवरात्री उत्सव मनाया जायेगा। केन्द्र की संचालिका बीके तरूणा बहन ने बताया कि हरणी महादेव रोड़ स्थित केन्द्र पर विशाल ज्योतिलिंग एवम् द्वादशा ज्योतिलिंग की झाकियों के दर्शन करवाने के साथ-साथ शिव दर्शन मूर्ति, संग्रहालय तथा स्वर्णिम युग झांकी विशेष रूप से बनाई जा रही है। इसके अतिरिक्त तनाव मुक्ति राजयोग शिविर में निःशुल्क राजयोग नियमित रूप से कराया जाता है। जिसके माध्यम से राजयोग की अनुभूति प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि ब्रहमा कुमारी केन्द्र पर 7 मार्च से 9 मार्च तक सांय 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक निःशुल्क झांकियों के दर्शन एवं राजयोग का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।