बांसवाड़ा| सत्यनारायण गली स्थित नगर के प्राचीन श्री सत्यनारायण मंदिर का तीन दिवसीय पाटोत्सव कार्यक्रम दिनांक 23 से 25 मई तक पंच चौबीसा मेवाड़ा ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में मनाया जा रहा है । जिसका समापन आज (25 मई) श्री विग्रह के शोडशोपचार पूजन, विष्णु यज्ञ, शोभायात्रा एवं समाज समाजजनों की महाप्रसादी के साथ होगा। पाटोत्सव कार्यक्रम के प्रारम्भ मे दिनांक 23 मई, गुरुवार को श्री सत्यनारायण कीर्तन मण्डल के माधव जोशी, किंकर कपिल जोशी, गिरीश जोशी, संजय जोशी, लोकेन्द्र पुरोहित एवं निमेष जोशी के सानिध्य में संत हरिहरस्वरूप विरचित महावीर रहस्यमय ग्रंथ ‘श्री हनुमत चरित्र’ का संगीतमय पाठ किया गया, जिसमें ललित जोशी ने ढोलक, गिरीश जोशी ने मंजीरे एवं कुंजबिहारी जोशी ने करताल पर संगत दी। कार्यक्रम में समाज अध्यक्ष ललित जोशी, कोषाध्यक्ष मनकामेश्वर जोशी, सचिव जयदीप पुरोहित सहित कई श्रद्धालु समाजजनों की उपस्थिति रही। वहीं 24 मई, शुक्रवार को रात्रि आठ बजे श्री सत्यनारायण महिला मण्डल के सानिध्य मे भजन संध्या का आयोजन किया, जिसमें समाज की भजनानंदी महिलाओं ने नाचते गाते हुए भगवान को लाड लड़ाया। ये जानकारी ललित जोशी अध्यक्ष चौबीसा मेवाड़ा ब्राह्मण समाज बांसवाड़ा ने दी।