गीता रामायण सत्संग प्रचार समिति का तीन दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न


सवाई माधोपुर 30 जून। गीता रामायण सत्संग प्रचार प्रसार समिति का तीन दिवसीय कार्यक्रम सत्संग स्थल नेहरू पार्क सामुदायिक भवन में पूर्ण हो गया।
कार्यक्रम के अंतिम दिन हरि नाम संकीर्तन की 24 घंटे की अखण्ड रामधुनी प्रातः काल पूर्ण हुई। इसके बाद 9.15 बजे श्रीमद्भागवत गीता का सामूहिक पाठ प्रारंभ हुआ जिसमें लगभग 501 से अधिक पुरुष महिलाओं ने गीताजी का सामूहिक पाठ किया। सामूहिक पाठ के उपरांत आरती का आयोजन किया गया जिसमें अपार संख्या उपस्थित हुईं तत्पश्चात प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम पूर्ण हुआ। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर महाप्रसादी का भी आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में स्थानीय एवं बाहर से पधारे श्रद्धालुओं ने प्रसादी पाई।
इस अवसर पर गीता रामायण सत्संग प्रचार-प्रसार समिति सवाई माधोपुर के सदस्यों ने सभी का आभार एवं धन्यवाद अर्पित कर कहा कि इस त्रिदिवसीय कार्यक्रम की सफलता में दाना पानी मिशन, भारत विकास परिषद, नगर परिषद सवाई माधोपुर, अग्रवाल समाज, हायर सेकेंडरी स्कूल 72 सिटी के प्राचार्य एवं स्टाफ, भारतीय शिक्षा समिति, जिला एवं पुलिस प्रशासन, राधाकृष्ण गौ सेवा समिति, नित्य सेवा समिति, केशव विकास समिति, रामद्वारा विकास समिति, का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी स्थानीय एवं बाहर के कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त किया गया। महिला कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त किया गया। आवास व्यवस्था के लिए झूलेलाल मंदिर समिति, रणथंबोर स्कूल के संचालक, सरस्वती स्कूल के संचालक आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, रिपुदमन आदर्श विद्या मंदिर स्कूल का भी आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर सत्संग पांडाल के मंच को व्यवस्थित ढंग से संचालित करने पर खंडार से नारायण शर्मा एवं कार्यक्रम में उपस्थित गुरु पूर्णिमा महोत्सव समिति के संयोजक राजेंद्र सूद का आभार प्रकट किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now