स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम और 28 जुलाई को निःशुल्क चिकित्सक शिविर

Support us By Sharing

बांसवाड़ा|आज विप्रसेना के प्रमुख पदाधिकारीयों की बैठक गायत्री गार्डन मे सम्पन्न हुई जिलाध्यक्ष मिलन पंड्या ने बताया की 19 जुलाई को विप्र सेना के स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम किये जायेगे जिसमे 17 जुलाई को भीमेश्वर महादेव मंदिर ठीकरिया मे वृक्षारोपण किया जायेगा। 18 जुलाई को श्री परशुराम मंदिर मे गायत्री यज्ञ किया जायेगा और 19 जुलाई को सिद्धि विनायक मंदिर मे कार्यक्रम किया जायेगा और 28 जुलाई रविवार को गायत्री गार्डन मे निशुल्क चिकित्सक शिविर लगाया जायेगा जिसमे एचसीजी अस्पताल अहमदाबाद से डॉ प्रियांक गुप्ता वरिष्ठ जोड रोग परामर्श चिकित्सक एव जोड़ प्रत्यरोपन सर्जन,डॉ. प्रियंका अल्लुरकर रेडिएशन ऑन्कोलॉजी,डॉ. विशाल भट्ट वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट रहेंगे जो ये चिकित्सक शिविर के विप्र सेना संभागीय संगठन मंत्री महेश चंद्र द्विवेदी सयोंजक और महिला जिलाध्यक्ष राधा जोशी को सह संयोजक मनोनीय किया। ये अवसर पर राष्ट्रीय सचिव मुकेश पाठक,प्रदेश सचिव हेमेंद्रनाथ पुरोहित, युवा जिलाध्यक्ष मयंक व्यास,जिला उपाध्यक्ष यश जोशी,अनूप त्रिपाठी सौरभ जोशी, बादल भट्ट,विकास त्रिवेदी,संतोष म्यावत, कृष्णा शर्मा आदि प्रमुख उपस्थित थे


Support us By Sharing
error: Content is protected !!