Advertisement

आयुर्वेद विभाग द्वारा तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर आरंभ

आयुर्वेद विभाग द्वारा तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर आरंभ

सवाई माधोपुर, 9 दिसंबर। आयुर्वेद विभाग सवाई माधोपुर के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. विजय शंकर बैरवा ने बताया कि जिले में तृतीय चरण में चयनित आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुष के परिक्षेत्र में कार्यरत आशा, एएनएम, आयुर्वेद नर्स, कंपाउंडर का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम फूल उत्कृष्टता केंद्र, सवाई माधोपुर में प्रारम्भ हुआ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कैलाशचंद्र सोनी ने किया। उन्होंने बताया कि चिकित्सा विभाग की आशा, एएनएम आयुर्वेद विभाग से समन्वय कर सर्वे और स्क्रीनिंग का कार्य करें। साथ ही गैर संक्रामक रोग बीपी, डायबिटीज, कैंसर, हृदरोग की पहचान करके उन्हें आहार विहार की जानकारी प्रदान करें
उपनिदेशक डॉ. राजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण के पश्चात सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर क्रियाशील हो जाएंगे। साथ ही वहाँ पर लैब, योग, प्रकृति परीक्षण, एनसीडी रोगों, आहार विहार, रैफरल सहित विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञ द्वारा व्याख्यान दिए जाएंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में गोवर्धन गुप्ता, भूपेंद्र पांडेय, प्रीति पवार का सहयोग रहा।


error: Content is protected !!