तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

Support us By Sharing

कुशलगढ़| बांसवाडा परियोजना के तहत संचालिक विद्यानिकेतन विद्यालय केंद्र मोहकमपुरा मे 25 अक्टूबर सायं से चल रही खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता कक्षा 9 से 12 कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग का समापन रविवार को हुआ। समापन कार्यक्रम मे बतौर मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला बौद्दिक प्रमुख प्रेमसिंह गौड ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता के साथ साथ यह मिलन समारोह है जिसमे विभिन्न स्थानो के भैया व कार्यकर्ता एक दूसरे से परिचित होते है तथा घर और क्षेत्र के बाहर की जानकारी प्राप्त होती है गौड ने भैयाओ को सामाजिक समरसता,कुटुंब प्रबोधन,पर्यावरण संरक्षण,स्वत्व का भाव और नागरिक कर्तव्य पर विस्थार से जानकारी देते हूए भविष्य मे अपनी पढाई पूरी कर देश के आदर्श नागरिक बनने के साथ दीपोत्सव महापर्व की शुभकामनाएं दी। अध्यक्षता केंद्र प्रभारी दिनेश पाटीदार करावाडा ने की विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत लेम्पस मैनैजर लाडुसिंह राठौड व संगठन क्षेत्र प्रभारी मदनसिंह वडखिया रहे समापन कार्यक्रम मे विजेटा टीम व स्कुल औ के नाम की घोषणा प्रभारियो द्वारा की गई शांतिपाठ के बाद सामूहिक भोजन के पश्चात प्रतियोगिता का समापन हूआ कार्यक्रम मे वृत संस्था प्रधान बहादूरसिंह ने दिया संचालन जगदीश चावडा ने किया आभार सह प्रभारी अंतरसिंह ने व्यक्त किया तीन दिवसीय संपूर्ण प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्र मे सर्व समाज के सहयोग से किया गया।


Support us By Sharing