बेकाबू कार व बोलेरे की भिडंत में गर्भवती महिला सहित तीन की मौत, चार गंभीर घायल


बेकाबू कार व बोलेरे की भिडंत में गर्भवती महिला सहित तीन की मौत, चार गंभीर घायल

भरतपुर 23 सितम्बर बयाना भरतपुर स्टेट हाइवे पर शनिवार को गांव रहीमपुर के पास बेकाबू कार व बोलेरो की भिडंत में कार सवार एक गर्भवती महिला व उसके पति सहित तीन जनों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बोलेरो सवार चार जने गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल भरतपुर पहुंचाया वहीं मृतकों के शव उच्चैन के अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए है। यह हादसा इतना वीभत्स था कि कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई और भिडंत के धमाके दूर दूर तक सुने गए। जिन्हें सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड एकत्रित हो गई। मौके पर पहुंची उच्चैन थाना पुलिस ने बार बार सूचना के बाद जब एम्बुलैंस नही पहुंची तो पुलिस ने अपनी गाडी व अन्य वाहनों से सभी घायलों को जिला अस्पताल भरतपुर पहुंचाया। मृतक कार सवार सेवर थाना क्षेत्र के गांधीनगर कॉलोनी निवासी युवक संताप व उसकी पत्नी डौली एवं उनके साथ दिनेश नाम का एक व्यक्ति बताए है। जो हिण्डौन के जटवाडा से आकर कार से अपने घर सेवर जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। मृतक संताप जयपुर में बैंक ऑफ बडौदा में पीओ के पद पर तैनात बताया वहीं उसकी पत्नी डौली करौली जिले में एक सरकारी टीचर के पद पर तैनात थी। वहीं बोलेरो सवार चारों जने सवाईमाधोपुर जिले के वामनवास के रहने वाले मुकेश, डालूराम, भरतमीणा व लखन मीणा बताए है। जो सौरांे गंगा से स्नान कर आज वापस अपने गांव लौट रहे थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now