घायलों का नदबई जिला चिकित्सालय में कराया उपचार, ग्रामीणों में बना भय
नदबई, 22 जनवरी। नदबई क्षेत्र के गांव कबई में मंगलवार देर रात आवारा जरख के हमले से तीन किसान घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को नदबई जिला चिकित्सालय में भर्ती कराते हुए उपचार कराया। वही, ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंच जरख को पकडने का प्रयास किया। लेकिन, समाचार लिखे जाने तक टीम को सफलता नही मिल सकी। सूत्रों की मानें तो जरख के हमले से कबई निवासी तुलसीराम, श्याम सुन्दर व भगवान सिंह घायल हुए। उधर, वन विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को सावधान रखने को कहा। वही, खेत पर अकेले नही जाने के निर्देश दिए। वन विभाग की टीम ने आवारा जरख को पकडने का प्रयास तो किया। लेकिन, सफलता नही मिलने के चलते ग्रामीणों में भी जरख का भय बना हुआ है।