शादी समारोह से लौटते वक्त हुआ हादसा
नदबई|क्षेत्र के गांगरौली गांव के पास मंगलवार शाम करीब 5:15 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। तीनों युवक एक शादी समारोह से लौटते समय सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए 108 एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को नदबई के राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए दो घायलों को भरतपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, गांव मुड़िया साद निवासी लोकेश (17) पुत्र देवेंद्र, विवेक (21) पुत्र बबलू और महावीरजी निवासी पिंटू (24) गांव पला से एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान जब वे गांगरौली गांव के पास पहुंचे, तो उनकी बाइक सामने से आ रही एक अन्य बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, तीनों युवक बाइक से सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद तीनों युवक लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़े थे। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ईएमटी विष्णु और उनकी टीम ने घायलों को इलाज के लिए नदबई के राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
अस्पताल में तैनात चिकित्साकर्मियों ने बताया कि, तीनों युवकों को सिर, हाथ-पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। चिकित्सकों ने लोकेश और पिंटू की हालत को गंभीर मानते हुए उन्हें भरतपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।