शंकरगढ़ पुलिस ने जुआरियों को भेजा सलाखों के पीछे
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर थाना शंकरगढ़ पुलिस टीम द्वारा मंगलवार की शाम मुखबिर की सटीक सूचना पर थाना क्षेत्र के पीली कोठी कस्बा शंकरगढ़ के पास से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे तीन जुआरी अभियुक्त आदित्य केसरवानी पुत्र विनोद कुमार केशरवानी निवासी वार्ड नं0 11 सदर बाजार कस्बा व थाना शंकरगढ़, जनपद प्रयागराज उम्र करीब 20 वर्ष,करन केसरवानी पुत्र जगदीश प्रसाद केसरवानी निवासी वार्ड नं0 6 लाइनपार कस्बा व थाना शंकरगढ जनपद प्रयागराज उम्र करीब 22 वर्ष व लवकुश केसरवानी पुत्र मोहनलाल केसरवानी निवासी वार्ड नं0 10 हज्जी टोला कस्बा व थाना शंकरगढ जनपद प्रयागराज उम्र करीब 27 वर्ष को जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया। जिनके जामा तलाशी से 1800/- रुपये व माल फड़ से 1700/- रुपये व ताश के 52 अदद पत्ते बरामद किया गया। उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों ने पूछने पर जुर्म को स्वीकार करते हुए बताया कि हमलोग हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे तभी आप लोगो ने हम सभी को पकड़ लिया ।गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से उप निरीक्षक शिव कुमार यादव, कांस्टेबल सुखबीर सिंह, कांस्टेबल बलिराम सिंह यादव व कांस्टेबल शशिकान्त यादव थाना शंकरगढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।